MP News: आज सीएम शिवराज हरदा में 3855 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास, मेट्रो ट्रायल की तारीख तय

मध्यप्रदेश के मुखिया आज हरदा पहुचेंगे यहां पर सीएम शिवराज जिलेवासियों को 3855 करोड़ की सौगात देंगे। हरदा में सीएम 88 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे

MP News: आज सीएम शिवराज हरदा में 3855 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास, मेट्रो ट्रायल की तारीख तय

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुखिया आज हरदा पहुचेंगे यहां पर सीएम शिवराज जिलेवासियों को 3855 करोड़ की सौगात देंगे। हरदा में सीएम 88 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। वहीं आज सीएम 33 कार्यो का लोकार्पण भी करने वाले हैं। इसके साथ ही सीएम किसान सम्मेलन में सरकारी योजनाओं के हितग्राहियो को सहायता वितरित करेंगे।

88 विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन

तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 सितम्बर को 11 बजे  हरदा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे। मुख्यमंत्री  चौहान नेहरू स्टेडियम हरदा में आयोजित कृषक सम्मेलन में 3855 करोड़ 59 लाख रूपये की लागत के कुल 88 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 12 करोड़ 33 लाख रूपये के कुल 33 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

कृषि मंत्री कमल पटेल रहेंगे मौजूद

इनमें हरदा विधानसभा के 63 विकास कार्यों का भूमि पूजन व 28 कार्यों का लोकार्पण एंव टिमरनी विधानसभा के कुल 25 विकास कार्यों का भूमिपूजन व 5 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट,संसद DD उइके,भरत सिंह कुशवाह राज्यमंत्री शामिल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

मेट्रो ट्रायल रन के लिए तारीखें हुईं फाइनल

भोपाल। इंदौर और भोपाल मेट्रो ट्रालय की तारीखें तय हो गई है। इंदौर में 30 सिंतबर को मेट्रो ट्रायल किया जाएगा। वहीं राजधानी भोपाल में 3 अक्टूबर को ट्रायल होगा। इंदौर में मेट्रो रन का 6 किलोमीटर का ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान तीन कोच का मेट्रो ट्रायल किया जाना है। ट्रायल को सीएम शिवराज हरी झंडी दिखाएंगे।

भोपाल में भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुभाष नगर तक मेट्रो का ट्रायल होगा। बता दें कि इंदौर जिले में भविष्य में इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेन संचालित होंगी। इनमें लगभग सात लाख यात्री सफर करेंगे।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: IMD ने इन जगहों पर जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Pitru Paksha 2023: आज से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष, आठ अक्टूबर की श्राद्ध जाएगी खाली, तो इस दिन कर पाएंगे श्राद्ध

Janna Jaruri Hai: आखिर क्यों टूथब्रश के लिए सुरक्षित नहीं हैं बाथरूम, जानिए इसकी वजह

भैंस की अनूठी नस्ल, जो एक दिन में देती है इतना दूध, आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान!

Viral News: कभी 5 रुपए में करता था गुजरा, आज यही नाई ROLLS-ROYCE जैसी कारों में चलता है

भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, सीएम शिवराज, हरदा न्यूज, कृषि मंत्री कमल पटेल, मेट्रो मप्र, Bhopal News, MP News, CM Shivraj, Harda News, Agriculture Minister Kamal Patel, Metro MP

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article