Inauguration: आज सीएम शिवराज ने किया 242 करोड़ के काम का लोकार्पण, बुलेवर्ड स्ट्रीट को दिया "अटल पथ" नाम

Inauguration: आज सीएम शिवराज ने किया 242 करोड़ के काम का लोकार्पण, बुलेवर्ड स्ट्रीट को दिया "अटल पथ" नाम today-cm-shivraj-inaugurated-the-work-of-242-crores-named-Atal Path-to-Boulevard-Street

Inauguration: आज सीएम शिवराज ने किया 242 करोड़ के काम का लोकार्पण, बुलेवर्ड स्ट्रीट को दिया

भोपाल। इस साल के दूसरे महीने के पहले दिन सीएम शिवराज सिंह ने राजधानी में 40 करोड़ रुपए की लागत से बनी बुलेवर्ड स्ट्रीट का लोकापर्ण किया। साथ ही सीएम ने इस सड़क का नाम अटल पथ रखने की भी घोषणा की। सीएम शिवराज सिंह ने इस सड़क के साथ सोमवार को 242 करोड़ रुपए की 9 योजनाओं का लोकापर्ण किया। लोकार्पण के बाद प्लेटिनम प्लाजा से झरनेश्वर तक बनी 45 मीटर चौड़ी और 1.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क को आम लोगों के लिए खोल दिया है। इस सड़क को 12 मीटर चौंड़ा मोटर वाहनों के लिए बनाया गया है। इस सड़क के दोनों तरफ सेंट्रल वर्ज बनाकर पौधारोपण किया गया है। इससे प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही इस सड़क पर जल आपूर्ति, सीवेज लाइन, ठोस अपशिष्ट और बारिश के पानी के लिए अलग-अलग 24 मीटर ऊंची डक्ट भी बनाई गई है। इस सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए पेयजल संयंत्र, एटीएम, बस स्टॉप, साइकिल स्टेशन व राहगीरों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गईं हैं।

पीसी शर्मा ने नाम बदलने की राजनीति पर उठाए सवाल
बुलेवर्ड स्ट्रीट के लोकार्पण के मौके पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे। इस मौके पर शर्मा ने नाम बदलने पर सवाल उठाए हैं। शर्मा ने कहा कि भाजपा की नाम बदलने वाली राजनीति काफी पुरानी हो चुकी है। शर्मा ने कहा कि यहां से भाजपा ने जिन लोगों को हटाया है उन्हें रहने के लिए उचित स्थान सरकार द्वारा प्रदान किया जाए। इसके बाद ही इस सड़क का लोकार्पण सफल माना जाएगा। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को वीआईपी रोड पर बने 1540 सोलर एनर्जी प्लांट का लोकार्पण भी किया है। 2.6 करोड़ रुपए की लागत से बने इस प्रोजेक्ट से हर महीने 75 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इस योजना से सरकार के 76.65 लाख रुपए के राजस्व बचत का आनुमान लगाया जा रहा है। इसी के साथ सीएम शिवराज सिंह ने बड़े तालाब के राजा भोज सेतु पर वॉटर वॉल एंड फाउंटेन का भी लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article