हाइलाइट्स
-
प्रदेस में तापमान 42 डिग्री के पार
-
6 अप्रैल से बदलेगा मौसम का मिजाज
-
कई इलाकों में बारिश के आसार
CG Weather Today प्रदेश में पश्चिमी हवाओं के असर से गर्मी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 4 अप्रैल को प्रदेश में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया. प्रदेश का सबसे गर्म इलाका डोंगरगढ़ रहा. वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि अब मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 2 दिन बाद गर्मी से राहत मिल जाएगी. दरअसल नई द्रोणिका के प्रभाव से मौसम (CG Weather Today) का मिजाज बदलेगा और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी छह अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं.
7 अप्रैल से गिरेगा पारा
दिन के समय प्रदेश में चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवाओं से लोगों को आने वाले 2 दिनों में राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 अप्रैल को कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं. 6 अप्रैल को राजनांदगांव, कबीरधाम, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बिलासपुर जिलों मे कहीं कहीं बारिश होगी. वहीं, 7 अप्रैल को बिलासपुर दुर्ग और रायपुर संभाग में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आंधी भी चलेगी.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के नए केंद्र का विरोध शुरु, पूरे दिन बंद रहा खैरागढ़
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विज्ञान के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम (CG Weather Today) शुष्क रहेगा. आज भी कई हिस्सों में पारा 40 के आसपास रहेगा. अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. वहीं गर्म हवाएं आज भी लोगों को घर से नहीं निकलने देंगी. IMD के अनुसार द्रोणिका दक्षिण तमिलनाडु से दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैली हुई है. जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखा जाएगा. जिससे कहीं कहीं बूंदा बांदी हो सकती है.