हाइलाइट्स
-
आज लगभग 6 लाख छात्रों का आया बोर्ड रिजल्ट
-
12.30 बजे जारी हुआ 10वीं-12वीं का परिणाम
-
मंडल की वेबसाइट पर देखें परीक्षा परिणाम
CG Board Result 2024 Released Live: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा हो चुकी है।
इसकी घोषणा दोपहर 12.30 बजे की गई। बोर्ड परीक्षा के परिणाम देखने के लिए माशिमं की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। वहीं रिजल्ट में 50.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें 34 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।
माशिमं ने रिजल्ट जारी किया है। इसमें कक्षा 10वीं में 75.64 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इसके अलावा 12वीं में 80.74% विद्यार्थी पास हुए हैं। अपना रिजल्ट देख छात्रों में उत्साह है। परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों की ऑनलाइन केफे और स्कूलों में भीड़ लगी हुई है।
इस cgbse.nic.in पर देखें परिणाम
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (CG Board Result 2024 Released) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है।
इस साल के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी हो चुका है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
अपने गोल को हमेशा ध्यान में रखें, कभी भटके नहीं: सिमरन सब्बा
कक्षा 10वीं में छत्तीसगढ़ प्रदेश में टॉप करने वाली सिमरन सब्बा ने अपनी इस जीत का मंत्र दिया है। सिमरन ने बताया कि वह आगे यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है और आईएएस बनना चाहती है।
सिमरन से अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता का सपोर्ट और शिक्षकों की भूमिका को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उस गोल को हमेशा याद और ध्यान में रखना चाहिए।
अपने गोल से कभी भी भटकना नहीं चाहिए। तभी आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
01.30PM
10वीं में सिमरन शब्बा रहीं टॉपर
छत्तीसगढ़ में हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में सिमरन शब्बा ने प्रदेश में टॉप किया है। टॉप थ्री में प्रथम सिमरन शब्बा 597 अंक। होनिशा 593 अंक। श्रेयांश कुमार यादव 590 अंक हासिल किए हैं। इसी तरह राहुल 98.17 प्रतिशत, डॉली साहू, अंशिका, अर्पिता रहे हैं। यह अंक कुल 600 में से हासिल किए हैं।
पिछले साल कैसा था रिजल्ट
पिछले वर्ष सीजी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत था जबकि, 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा था। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया था और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया।
10वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) थी, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) थी तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) थी।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में टॉप 10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी थी जबकि 10वी में टॉप-10 में 5 लड़कियों ने बाजी मारी थी।
01.20PM
12वीं में इन छात्रों ने किया टॉप
01.00PM
12वीं में महक और 10वीं में सिमरन टॉपर
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में 12वीं में महक अग्रवाल ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। कुल 34 प्रतिशत विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। इसके अलावा कक्षा 10वीं हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में सिमरन शब्बा ने बाजी मारी है। उन्होंने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
12.50PM
यहां देखें 10वीं 12वीं का पिछला परिणाम
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के चलते वर्ष 2021 में 10वीं का परीक्षा परिणाम असाइनमेंट के आधार पर जारी किया गया था। हालांकि 12वीं की परीक्षा छात्रों ने घर से ऑनलाइन ही दी थी।
12.40PM
पिछले साल से थोड़ी बढ़ोतरी
इस बार 12वीं में 80.74% विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछले साल 12वीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। इसमें 81.15% छात्राएं और 77.03% छात्र थे। 12वीं में 2022-23 में विधि ने टॉप किया था।
12.40PM
बेहतर रहा 10वीं का परिणाम
CG Board Result 2024: CG Board ने 10वीं -12वीं का रिजल्ट किया घोषित |
#cgboardresult2024 #chhattisgarh #BoardResult #announced #resultannocement #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/gIQW6REhZy
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 9, 2024
इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम 75.64 प्रतिशत दर्ज किया गया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
12.33PM
80.74% छात्र हुए पास
छत्तीसगढ़ बोर्ड की हायर सेकंडरी की कक्षा 12वीं के परिणाम में इस वर्ष कक्षा 12वीं में 80.74% छात्र पास हुए हैं।
12.30PM
लड़कियों ने मारी बाजी
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की अपेक्षा अच्छा रहा है। उत्तीर्ण होने की दर 75.61% है, जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर है। 34.07% छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की।
11.00AM
छात्रों के लिए कलेक्टर की पोस्ट
रिजल्ट से पहले बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण (Bilaspur Collector Avnish Sharan) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट पर अपनी मार्कशीट भी शेयर की है।
इस पोस्ट पर लिखा है कि अपना रिजल्ट (CG Board Result 2024 Released) देखने से पहले एक बार मेरा रिजल्ट जरूर देखें। मैं 44% से पास हुआ था, लेकिन आज IAS हूं। आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा।
कलेक्टर ने अपनी मार्कशीट उन छात्रों को मोटिवेट करने के लिए शेयर की है, जो छात्र अपने रिजल्ट को लेकर परेशान हो जाते हैं और कई बार तनाव में आकर गलत कदम भी उठा लेते हैं।
CG Board Result 2024: आज दोपहर 12:30 बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे#Chhattisgarh #cgresult #boardresult #CGNews #resultday #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/vq7FozuD2P
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 9, 2024
कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम (CG Board Result 2024 Released) देखने के लिए आपको हम सीजी बोर्ड की वेबसाइट भी उपलब्ध करा रहे हैं।
इस लिंक के माध्यम से भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 6 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
इसमें 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसी तरह 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्र शामिल हुए थे।
12.30 बजे होगी परिणाम की घोषणा
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीसरे चरण में ही पूरे हो गए है, हालांकि अभी चुनाव आचार संहिता 4 जून की शाम 5 बजे तक लागू रहेगी।
इसी के चलते सीजी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के दौरान कोई राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे हैं। इसके चलते छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
इधर दोपहर 12.30 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board Result 2024 Released) छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रेणु पिल्ले परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगी। इसके कुछ देर बाद ही रिजल्ट मंडल की वेबसाइट पर दिखना शुरू हो जाएंगे।
सीएम साय ने दी अग्रिम बधाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्रों को अग्रिम बधाई दी है। उन्होंने अपने X हैंडल पर छात्रों को बधाई देते हुए पोस्ट किया है। इसमें लिखा है- प्रिय बच्चों, सीजी बोर्ड के परिणाम (CG Board Result 2024 Released) आने वाले हैं, जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आएंगे उन्हें बधाई।
किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं बढ़े हैं तो चिंता की बात नहीं है, निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह साथ है।
इस cgbse.nic.in पर देखें परिणाम
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (CG Board Result 2024 Released) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है।
इस साल के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 9 मई को जारी हो रहा है। जैसे ही छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होगा, छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
रिजल्ट जारी करने दी अनुमति
निर्वाचन आयोग ने परिणाम (CG Board Result 2024 Released) जारी करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते CGBSE ने नतीजे जारी करने की अनुमति चुनाव आयोग से मांगी थी।
CGBSE के बोर्ड अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी करेंगे. जिसके बाद डायरेक्ट लिंक CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर ये एक्टिव हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: CBSE 10th 12th Result 2024 live Updates: 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर बोर्ड की ओर से आया लेटेस्ट अपडेट,जानें किस दिन आएगा रिजल्ट
तनाव दूर करने डायल करें हेल्पलाइन नंबर
एक मई से 15 मई तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board Result 2024 Released) के टोल फ्री नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) पर छात्र अपना तनाव दूर करने के लिए संपर्क कर सलाह ले सकते हैं। टोल फ्री नंबर 18002334363 पर और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस टोल फ्री नंबर 14416 पर सातों दिन 24 घंटे निःशुल्क परामर्श ले सकेंगे।