Breaking News: पुरी में भगदड़ के बाद DM-SP का तबादला, दो अफसर सस्पेंड; मन की बात में PM मोदी ने की इमरजेंसी की आलोचना

Today live Update: देश-दुनिया में क्या चल रहा है? हर बड़ी खबर पर हमारी नजर है। इस लाइव लिंक के जरिए जानिए अब तक की सभी अहम अपडेट्स, ताज़ा हलचल और हर सेक्टर की ब्रेकिंग न्यूज़। जुड़े रहिए हमारे साथ…

bhopal ed raid Breaking-News

bhopal ed raid Breaking-News

Today live Update: देश-दुनिया में क्या चल रहा है? हर बड़ी खबर पर हमारी नजर है। इस लाइव लिंक के जरिए जानिए अब तक की सभी अहम अपडेट्स, ताज़ा हलचल और हर सेक्टर की ब्रेकिंग न्यूज़। जुड़े रहिए हमारे साथ…

03:00 PM

पुरी में भगदड़ के बाद BJP सरकार का एक्शन, DM-SP का तबादला

ओडिशा के पुरी में श्रीगुंडिचा मंदिर के पास रविवार सुबह हुई भगदड़ की घटना के बाद राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही, पुरी के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) को ट्रांसफर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना के लिए भगवान जगन्नाथ के भक्तों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई की है। वहीं, कांग्रेस ने इस घटना को लापरवाही और खराब प्रबंधन बताया और कहा कि यह माफी के लायक नहीं है।

किन अधिकारियों पर एक्शन लिया गया?

  • पुरी के DM सिद्धार्थ स्वैन और SP विनीत अग्रवाल को ट्रांसफर कर दिया गया।

  • नए DM के रूप में खुर्दा के कलेक्टर चंचल राणा को नियुक्त किया गया।

  • नए SP के तौर पर एडीजी (क्राइम) पिनाक मिश्रा को पदस्थापित किया गया।

  • डीसीपी बिष्णु चरण पति और पुलिस कमांडेंट अजय पाधी को निलंबित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच और स्थिति का आकलन करने के लिए उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी की। सरकार ने साफ किया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त प्रबंधन किया जाएगा।

12:30 PM

भोपाल में लगे ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के पोस्टर

मोहर्रम के सात दिन पहले इस बार भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नबंर-6 के पास स्थित ईरानी डेरा का नजारा बदला हुआ है। त्यौहार से पहले ही यहां जश्न का माहौल है। पूरे क्षेत्र में ईरानी झंडे और वहां के नेताओं के पोस्टर लगे हैं। इसकी वजह, ईरान की इजराइल पर जवाबी कार्रवाई के बाद यहां के ईरानियों में जोश है, खुशी है और मोहर्रम को यादगार बनाने की तैयारी है। हालांकि, राजधानी में इस प्रदर्शन का विरोध भी शुरू हो गया है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने शिया समुदाय के साथ बैठक की और और पोस्टर हटाने का फैसला लिया गया। अब खबर है कि डेरे के ईरानी खुद पोस्टर हटा रहे हैं।

12:00 PM

मन की बात में पीएम मोदी ने की इमरजेंसी की आलोचना

पीएम मोदी ने आपातकाल का समय याद करते हुए कहा कि इमरजेंसी के समय पर अभिव्यक्ति की आजादी खत्म कर दी गई थी। लोगों पर अत्याचार हुआ था, लेकिन भारत की जनता नहीं हारी और इमरजेंसी खत्म होने के बाद इसे लगाने वाले लोग चुनाव हार गए थे। पीएम मोदी ने कहा कि हमें आपातकाल का विरोध करने वाले लोगों को याद रखना चाहिए। इससे हमें अपने संविधान को बचाए रखने की ऊर्जा मिलती है।

11:30 AM

प्रधानमंत्री मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम हुआ प्रसारित

29 जून 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 123वां एपिसोड प्रसारित हुआ। यह कार्यक्रम देश की 22 भाषाओं और कई स्थानीय बोलियों में सुनाया गया।

इस बार के कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने हाल ही में मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि योग अब सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुका है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस बार योग दिवस पर देशभर में दिव्यांगों से लेकर सैनिकों तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने खास तौर पर तेलंगाना में दिव्यांगों द्वारा किए गए योग और कश्मीर में सैनिकों के योग सत्र की तारीफ की। मोदी ने इसे "भारत की एकता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक" बताया।

10:00 AM

चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए रोकी गई

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद अधिकारियों ने चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए रोक दिया है। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में यात्रियों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी तरह का हादसा न हो।

उत्तरकाशी में बादल फटने से मजदूर लापता

उत्तरकाशी के यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटने से एक निर्माणाधीन होटल को नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद वहां काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता हो गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर

  • बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

  • अलकनंदा और सरस्वती नदी भी खतरनाक स्तर पर बह रही हैं।

देशभर में मानसून सक्रिय

आज पूरे देश में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अब तक 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मानसून पहुंच चुका है। दिल्ली में आज मानसून आने की उम्मीद है। शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर तेज बारिश हुई थी।

09:05 AM

जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान भगदड़, 3 की मौत

jagannath rath yatra

जगन्नाथ के रथ 'नंदीघोष' के पास भीड़ में भगदड़ मच गई। इस घटना में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।

मरने वालों के नाम हैं – बसंती साहू (36), प्रेमकांति महांति (78) और प्रभाती दास। उनके शव पुरी मेडिकल कॉलेज में रखे गए हैं।

यह हादसा तब हुआ जब रथ के दर्शन के लिए बहुत बड़ी भीड़ जमा हो गई। अचानक भगदड़ शुरू हो गई और कुछ लोग गिरकर कुचल गए। बताया जा रहा है कि जहां यह घटना हुई, वहां पर्याप्त पुलिस या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे।

इससे पहले, भगवान बलभद्र और सुभद्रा के रथ अपनी मंजिल (श्रध्दाबली) पर पहुंच चुके थे। बाद में भगवान जगन्नाथ का रथ गुंडिचा मंदिर (उनकी मौसी का घर) पहुंचा।

08:32 AM

सीजी को आयुर्वेदिक क्रांति की सौगात

रायपुर के दुर्ग में आज आधुनिक आयुर्वेदिक प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण होगा। सीएम विष्णुदेव साय इकाई का उद्घाटन करेंगे और वन मंत्री केदार कश्यप, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। 36.47 करोड़ की लागत से बनी इस इकाई में हर साल 50 करोड़ के हर्बल उत्पाद तैयार होंगे। ‘फॉरेस्ट टू फार्मेसी’ मॉडल से 1000 से ज्यादा लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा और हर्बल ब्रांड को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलेगा। महा मंडलेश्वर कैलाशानंद गुरु महाराज भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

08:17 AM

NSUI प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज

रायपुर में दोपहर 1 बजे राजीव भवन में NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें छात्र हितों की रक्षा के लिए रणनीति बनेगी। ‘शिक्षा हमारा अधिकार’ और ‘NSUI हमारी आवाज’ जैसे विषयों पर चर्चा होगी। छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन और प्रदर्शनों को लेकर योजनाएं तैयार होंगी। साथ ही संगठन को मजबूत करने पर भी विचार किया जाएगा।

08:00 AM

भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में कोर्ट की कार्रवाई

रायपुर में भारतमाला प्रोजेक्ट जमीन घोटाले में स्पेशल ACB/EOW कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई की है। कोर्ट ने तत्कालीन SDM निर्भय समेत 6 अधिकारियों के खिलाफ प्रोक्लेमेशन ऑर्डर जारी किया है। तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी शामिल हैं। कोर्ट ने सभी अफसरों को 29 जुलाई तक पेश होने के निर्देश दिए हैं, पेश न होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस मामले में जमीन मुआवजे में गड़बड़ी के आरोप हैं और इसकी जांच ACB-EOW कर रही है।

07:30 AM

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के 11 जिलों में रविवार, 29 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है। 1 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनने से प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में अति भारी बारिश का खतरा बढ़ेगा। मौसम विभाग ने गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में भी बारिश होगी।

07:15 AM

पूरे यूपी को कवर कर रहा मानसून

उत्तर प्रदेश में 29 जून 2025 को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने सक्रिय रूप से दस्तक दे दी है और आगामी 24 से 48 घंटों में यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। इसके चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।

07:00 AM

लखनऊ और आस-पास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश

राजधानी लखनऊ सहित रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई और सीतापुर जैसे जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें...Weather Forecast: मौसम का बदलता मिजाज़, 27 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, MP में आंधी-तूफान का दौर आज से शुरू

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article