Advertisment

Iran Israel War: ईरान की फोर्डो की पहाड़ी पर दिखे 6 गहरे गड्ढे, सामने आई सैटेलाइट की तस्वीरें, दिखा बंकर बस्टर बम का असर

US Airstrike Iran Today live Update: अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान में 3 परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि साइट्स पूरी तरह तबाह कर दी गईं हैं। नेतन्याहू ने हमले को ऐतिहासिक बताया।

author-image
anjali pandey
bhopal love jihad new case

bhopal love jihad new caseNEWS

Iran Israel War: अमेरिका ने ईरान के खिलाफ ऑपरेशन मिडनाइट हैमर चलाया। ऑपरेशन में 7 B-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स ने ईरान के सबसे सुरक्षित परमाणु ठिकाने फोर्डो पर 14 GBU-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर (MOP) बम गिराए। हमले के बाद फोर्डो की पहाड़ी की सैटेलाइट इमेज सामने आई हैं।

Advertisment

फोर्डो न्यूक्लियर साइट बंकर बस्टर बम से बने 6 गड्ढे दिख रहे हैं. (फोटोः Maxar)

सैटेलाइट की तस्वीरों में फोर्डो के ऊपरी रिज पर कम से कम 6 हथियारों के क्रेटर नजर आ रहे हैं। अमेरिका ने दावा किया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। ईरान ने जवाबी कार्रवाई नहीं की क्योंकि उनका डिफेंस सिस्टम स्टील्थ विमानों को देख नहीं पाया।

3:00 pm

ईरान पर हमले के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पजशकियान से की बातचीत

publive-image

ईरान पर हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान से फोन पर बातचीत की। इस संबंध में पीएम मोदी ने जानकारी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने ईरान के राष्ट्रपति से मौजूदा हालात पर विस्तार से चर्चा की। हमने क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर गहरी चिंता जताई। मैंने आग्रह किया कि तनाव को कम करने के लिए संवाद और कूटनीति को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जल्द बहाली की आवश्यकता पर बल दिया।"

1:00 pm

ब्रिटेन ने किया ईरान पर अमेरिकी हमले का समर्थन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी दुनिया की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है। स्टार्मर ने अपील की कि ईरान इस संकट को बातचीत के ज़रिए हल करने में सहयोग करे। उन्होंने दोहराया कि ईरान को किसी भी सूरत में परमाणु हथियार विकसित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

Advertisment

1:45pm

ईरान बोला- खतरनाक जंग की शुरुआत कर रहा अमेरिका

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने उसके परमाणु ठिकानों पर हमला करके अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन किया है। यह हमला उस समय हुआ जब कूटनीतिक बातचीत चल रही थी। ईरान ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह इजराइल जैसे आक्रामक देश का साथ देकर एक खतरनाक जंग की शुरुआत कर रहा है। ईरान ने साफ कहा कि वह अपने देश की सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से जवाब देगा। ईरान ने अमेरिका को एक गैर-जिम्मेदार देश बताया जो किसी भी नियम का पालन नहीं करता।

12:15 pm

ईरान ने शुरू किया ‘ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस 3’

ईरान ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव में स्थित बेन गुरियन एयरपोर्ट सहित कई रणनीतिक ठिकानों पर मिसाइल हमला किया है। ईरानी सरकारी न्यूज एजेंसी फार्स के अनुसार, इस जवाबी सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस 3’ नाम दिया गया है। ईरानी सेना के मुताबिक, इस ऑपरेशन में लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें अत्यधिक विस्फोटक क्षमता वाले हथियार लगे थे। सेना ने दावा किया कि इस हमले में हवाई अड्डे, बायोलॉजिकल रिसर्च सेंटर, हथियार भंडारण केंद्र और सेना के कमांड पोस्ट्स को विशेष रूप से निशाना बनाया गया।

12:09 PM

अमेरिका ने ईरान को पहले ही हमले की जानकारी दी थी: रिपोर्ट

अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले की जानकारी एक दिन पहले ही दे दी थी। मीडिल ईस्ट बेस्ड न्यूज वेबसाइट अमवाज मीडिया के मुताबिक ईरान के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका ने हमले से पहले ईरान को एडवांस में नोटिस भेज दिया था। ईरानी अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि 21 जून को ट्रम्प प्रशासन ने ईरान को बताया था कि उसका मकसद ईरान के साथ युद्ध करना नहीं है और वो सिर्फ फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु सुविधाओं पर हमला करने वाला है।
Advertisment

11:36 am 

ईरान में मोसाद के लिए जासूसी के आरोप में व्यक्ति को फांसी

ईरान ने एक व्यक्ति को इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के आरोप में फांसी दे दी है। 'टाइम्स ऑफ इजराइल' की रिपोर्ट के अनुसार, फांसी दिए गए शख्स का नाम माजिद मोसयेबी था। ईरानी अदालत के मुताबिक, माजिद इजराइल को खुफिया जानकारी देने की कोशिश कर रहा था। सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद उसे शनिवार सुबह सज़ा-ए-मौत दी गई।

11:55 AM

ईरान के हमले में 23 इजराइली घायल

ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले में इजराइल के सेंटर और नॉर्थ के इलाकों में 23 लोग घायल हुए हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक तेल अवीव के इचिलोव मेडिकल सेंटर ने बताया कि 5 लोगों को अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया है। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

11:30 am 

ईरान ने इजराइल पर दागीं 30 मिसाइलें

Advertisment

इजराइली सेना के अनुसार, ईरान ने दो चरणों में कुल 30 मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं—पहले चरण में 22 और दूसरे में 5 मिसाइलें। हालांकि, सभी मिसाइलों को वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक मार गिराया। तेल अवीव, हाइफा समेत अन्य शहरों में हमले का आंशिक असर देखने को मिला, लेकिन किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। सेना ने बयान जारी कर कहा कि हालात अब पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और नागरिकों के लिए अपने सुरक्षित बंकरों से बाहर आना सुरक्षित है।

11:15 am

मिसाइल हमलों के बीच 1,800 इजराइली नागरिकों को नहीं मिली देश में एंट्री

publive-image

इजराइल पर जारी मिसाइल हमलों के बीच साइप्रस से लौट रहे 1,800 इजराइली नागरिकों को देश में प्रवेश नहीं मिल पाया है। इन लोगों को लेकर आ रहा एक क्रूज जहाज इजराइल के अशदोद पोर्ट तक तो पहुंच गया, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उसे पोर्ट पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।इजराइली सेना की होम फ्रंट कमांड ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल अशदोद पोर्ट को सुरक्षा कारणों से बंद रखा गया है। इससे जहाज को पोर्ट के पास ही रोक दिया गया है।

[caption id="attachment_844005" align="alignnone" width="1013"]publive-image तेल अवीव पर ईरानी मिसाइल गिरने के बाद तनावपूर्ण हालात, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी[/caption]

10:00 am 

अमेरिका के हमले के जवाब में ईरान का पलटवार

अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हवाई हमले के जवाब में अब ईरान ने इजराइल पर मिसाइल हमला शुरू कर दिया है। इजराइली सेना ने रविवार सुबह पुष्टि की कि ईरान से इजराइल की ओर कई मिसाइलें दागी गई हैं। इजराइल की डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि हमले को रोकने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे तुरंत नजदीकी शेल्टर (सुरक्षित स्थान) में चले जाएं और अगली आधिकारिक सूचना तक वहीं पर रहें।

7:00 am

अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर किया हमला

Iran Israel War Live Updates: अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया है। फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित इन न्यूक्लियर साइट्स पर यह हमला भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4:30 बजे किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि फोर्डो पर बमों की एक पूरी खेप गिराई गई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने ईरान की अहम परमाणु सुविधाओं को पूरी तरह से ‘obliterate’ यानी नष्ट कर दिया है।

publive-image

हमले के तीन घंटे बाद ट्रम्प ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए ईरान को चेतावनी दी कि अगर उसने अब भी शांति नहीं कायम की, तो अमेरिका और भी बड़े हमले करने के लिए तैयार है। इस हमले पर इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका की कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि यह हमला इतिहास को बदल देने वाला साबित होगा। यह हमला वैश्विक स्तर पर गंभीर रणनीतिक और राजनीतिक प्रभाव डाल सकता है, और इससे पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ने की आशंका है।

ये भी पढ़ें ; Passport Server Down: भोपाल-इंदौर सहित MP में पासपोर्ट आवेदकों को झटका, सर्वर डाउन, सैकड़ों अपॉइंटमेंट हो सकते हैं रद्द

Middle East Conflict ईरान अमेरिका हमला परमाणु ठिकाने तबाह ट्रम्प का बयान नेतन्याहू प्रतिक्रिया ईरान न्यूक्लियर साइट अमेरिका ईरान तनाव US Iran airstrike Trump on Iran Fordow Natanz Isfahan strike Netanyahu on Iran attack US military action Iran nuclear facilities bombed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें