/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/77ceKZCJ-Breaking-News.webp)
bhopal love jihad new caseNEWS
Today live Update: देश-दुनिया में क्या चल रहा है? हर बड़ी खबर पर हमारी नज़र है। इस लाइव लिंक के जरिए जानिए अब तक की सभी अहम अपडेट्स, ताज़ा हलचल और हर सेक्टर की ब्रेकिंग न्यूज़। जुड़े रहिए हमारे साथ…
9 PM
अमेरिका ने ईरान के खिलाफ ऑपरेशन मिडनाइट हैमर चलाया। ऑपरेशन में 7 B-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स ने ईरान के सबसे सुरक्षित परमाणु ठिकाने फोर्डो पर 14 GBU-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर (MOP) बम गिराए। हमले के बाद फोर्डो की पहाड़ी की सैटेलाइट इमेज सामने आई हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202506/6858258bdb5c1-americas-operation-midnight-hammer-wreaked-havoc-in-iran-in-25-minutes-224015535-16x9.png)
सैटेलाइट की तस्वीरों में फोर्डो के ऊपरी रिज पर कम से कम 6 हथियारों के क्रेटर नजर आ रहे हैं। अमेरिका ने दावा किया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। ईरान ने जवाबी कार्रवाई नहीं की क्योंकि उनका डिफेंस सिस्टम स्टील्थ विमानों को देख नहीं पाया।
4:30 am
ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
2:00 pm
एअर इंडिया के 3 वरिष्ठ अफसरों को हटाने का आदेश
अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कड़ा कदम उठाया है। शनिवार को DGCA ने एअर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों चूड़ा सिंह (डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट),पिंकी मित्तल (चीफ मैनेजर, क्रू शेड्यूलिंग) और पायल अरोड़ा (क्रू शेड्यूलिंग प्लानिंग से जुड़ी अधिकारी) को हटाने का आदेश जारी किया।
12:15 pm
बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा जनकल्याणकारी कदम उठाया है। राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन राशि में तीन गुना बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। अब बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को हर महीने मिलने वाली पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है। यह फैसला राज्य के लाखों लाभार्थियों को राहत देगा और चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संकेत भी माना जा रहा है।
11: 00 am
सोनिया गांधी बोलीं – ईरान भारत का पुराना मित्र, सरकार की चुप्पी चिंताजनक
कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने ईरान पर इजराइली हमलों की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अंग्रेज़ी अखबार द हिंदू में एक लेख में लिखा कि इजराइल खुद एक परमाणु शक्ति है, फिर भी वह ईरान को लगातार निशाना बना रहा है, जो कि दोहरे मापदंड का उदाहरण है। सोनिया गांधी ने अपने लेख में आगे कहा कि ईरान भारत का पुराना और भरोसेमंद दोस्त रहा है। ऐसे में भारत की मौन स्थिति न केवल हैरान करने वाली है, बल्कि यह हमारी विदेश नीति की दृढ़ता पर भी सवाल खड़ा करती है।
10: 15 am
इजराइल-ईरान संघर्ष: अब तक 12 सैन्य अधिकारी मारे गए
इसी बीच इजराइल और ईरान के बीच चल रहा संघर्ष नौवें दिन में प्रवेश कर चुका है। इजराइल ने दावा किया है कि उसने एक हवाई हमले में ईरान के ड्रोन कमांडर अमीन पोर जोदखी को मार गिराया है। इससे पहले 13 जून को ड्रोन यूनिट के पूर्व प्रमुख ताहर फुर की भी इजराइल ने हत्या की थी, जिसके बाद जोदखी को यूनिट की कमान सौंपी गई थी इजराइल अब तक ईरान के 12 से अधिक उच्च रैंकिंग सैन्य अधिकारियों को मारने का दावा कर चुका है, जिनमें ईरानी सेना के चीफ मोहम्मद बाघेरी और IRGC प्रमुख होसैन सलामी जैसे नाम शामिल हैं।
10:00am
ट्रंप का बयान – इजराइल को जंग रोकने को नहीं कहूंगा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे पर कहा है कि वे इजराइल को युद्ध रोकने के लिए नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा, “फिलहाल इजराइल इस संघर्ष में आगे है और जब कोई जीत रहा होता है, तो उसे रोकना आसान नहीं होता
9:30am
पेरिस डायमंड लीग के चैंपियन बने नीरज चोपड़ा
भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने पेरिस डायमंड लीग 2025 का खिताब जीत लिया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नीरज ने 88.16 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया। हालांकि, इस बार नीरज 90 मीटर का आंकड़ा पार नहीं कर सके, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद दमदार रहा। बता दें कि नीरज ने इसी साल मई में पहली बार 90 मीटर की दूरी पार की थी, जो उनके करियर का मील का पत्थर रहा है।
ये भी पढ़ें : Iran Israel War: ड्रोन कमांडर की मौत, दोनों देशों में भारी नुकसान, जंग रोकने को नहीं कहूंगा-ट्रम्प
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us