हाइलाइट्स
-
मेन पाइप लाइन में लीकेज से समस्या
-
मेंटेनेंस के लिए दिनभर काम होगा
-
टंकियां खाली, शाम को सप्लाई नहीं
No Water Supply in Raipur: राजधानी रायपुर में आज पानी नहीं आएगा। 13 जून को शहर में लगभग 50 हजार घरों में शाम के समय में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।
इस दौरान नगर निगम के द्वारा पानी की सप्लाई लाइन में मेंटेनेंस का काम होगा।
CG NO WATER : रायपुर में आज शाम 9 टंकियों से नहीं मिलेगा पानी, 700 MM की पाइपलाइन में हुआ लीकेज#cgnews #chhattisgarh #nowater #tanks #leakage #pipeline #watersupply pic.twitter.com/8QenTvXGtz
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 13, 2024
जानकारी मिली है कि 13 जून को शाम की पाली में रायपुर शहर (No Water Supply in Raipur) के सड्डू, मोवा, आमा सिवनी, दलदल सिवनी समेत इस इलाके के 50 हजार से ज्यादा घरों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
लीकेज ठीक करने होगा काम
जानकारी मिली है कि नगर निगम के द्वारा आज एक शिफ्ट में पानी की सप्लाई नहीं (No Water Supply in Raipur) किए जाने पर अमला आवश्यक मेंटेनेंस करेगा।
अमले के द्वारा राइजिंग मेन लाइन की मरम्मत के लिए 10 घंटे का शटडाउन लिया है।
भाठागांव में 150 एमएलडी (मिलियन लीटर डेली) प्लांट से मोवा, सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास के राइजिंग मेन पाइप लाइन में अवंति विहार नाले के पास लीकेज बना हुआ है।
जहां से पानी की बर्बादी हो रही है। जिसकी मरम्मत आज की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: CG CM Take Review Meeting: सीएम आज कृषि और उद्यानिकी विभाग की करेंगे समीक्षा, जनता के कामों पर रहेगा फोकस
शाम को नहीं होगी सप्लाई
मरम्मत के कार्य के चलते 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली अमलीडीह, अवंति विहार, कृषि उपज मंडी, मोवा, दलदल सिवनी, सड्डू, कचना, आमासिवनी और जोरा पानी टंकियां खाली रहेंगी।
इन टंकियों में पानी नहीं (No Water Supply in Raipur) भर पाएगा। हालांकि 13 जून को सुबह के समय में पानी की सप्लाई की जाएगी, लेकिन शाम के समय में टंकियों के खाली होने से सप्लाई नहीं होगी।