/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Lok-Sabha-Election-Results-2024.webp)
Lok Sabha Election Results 2024: 2024 में हुए इस 18वीं लोकसभा चुनाव के रिजल्ट लगभग सामने आ ही गए हैं। 542 सीटों में से बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA को 292 और कांग्रेस के नेतृत्व वाली I.N.D.I.A को 233 सीटें मिल चुकी हैं। इसमें अकेले सिर्फ बीजेपी की बात की जाए तो इसे 240 सीटें मिली हैं यानी बीजेपी बहुमत (272) के आंकड़े से 32 सीट पीछे रह गई। 2014 में भाजपा को 278 और 2019 में 303 सीटें मिली थीं जोकि इस बार आई सीटों से काफी कम है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1798186353265684975
आज NDA कर सकता है सरकार बनाने दावा
लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट से हर पार्टी का माहौल गर्म बना हुआ है। इस माहौल के बीच अब सरकार बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। NDA बुधवार यानी 05 जून 2024 को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है।
NDA आज 5 जून को शाम 4 बजे संसदीय दल की बैठक करेगा। इसमें सरकार बनाने का दाबा पेश हो सकता है। इस बैठक में सहयोगी दलों से चर्चा होगी साथ ही सरकार बनाने और शपथ ग्रहण की तारीख भी तय हो सकती है। इसमें बैठक में नीतीश और चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे।
NDA ने अपने नेतृत्व वाली सभी पार्टियों की बुधवार को बैठक बुलाई है। पीएम मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू से फोन से बात कर उन्हें बैठक के लिए बुलाया है।
राष्ट्रपति भवन शपथ के लिए तैयार
लोकसभा चुनाव के परिणाम के आने के बाद से ही राष्ट्रपति भवन में शपथ की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राष्ट्रपति भवन आम लोगों के लिए 5 से 9 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है।
NDA की तरह I.N.D.I.A गठबंधन की भी आज 05 जून को शाम को दिल्ली में बैठक होनी है।
नतीजे सामने आने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
I.N.D.I.A गठबंधन करेगा बैठक
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए आज शाम यानी 5 जून को मीटिंग करने वाला है।
आज सुबह 11.30 पर INDIA गठबंधन की बैठक होगी। इसमें उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शामिल होंगे। इस बैठक में INDIA गठबंधन आगे की रणनीति तय करेगा।
इस होने वाली मीटिंग में तय किया जाएगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की प्रयास करेगा। I.N.D.I.A गठबंधन की यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर होगी।
इस मीटिंग के अलावा एक मीटिंग कांग्रेस पार्टी की भी होगी। इसमें यह तय होगा कि गठबंधन के नेताओं के साथ होने वाली मीटिंग में क्या रुख अपनाना है।
आज मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक
लोकसभा चुनाव के नतीजो के बाद मोदी कैबिनेट की आज 5 जून को सुबह 11.30 बजे आखिरी बैठक होगी इस बैठक में लोकसभा भंग करने की सिफारिश भी रखी जा सकती है।
इसी के साथ आज राष्ट्रपति मोदी कैबिनेट को फेयरवेल डिनर देंगी।
EC ने दी सीटों की जानकारी
EC (इलेक्शन कमीशन) की वेबसाइट के मुताबिक रात 2 बजे तक भाजपा को 240, कांग्रेस को 99, सपा को 37, टीएमसी को 29, डीएमके को 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना यूटीबी को 9, एनसीपी शरद पवार को 7, राजद को 4 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 5, शिवसेना शिंदे को 7 सीटों पर जीत मिल चुकी थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us