/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Tobacco-Ads-Ban-In-Stadiums.jpg)
Tobacco Ads Ban In Stadiums: क्रिकेट स्टेडियम में अब दर्शकों को तंबाकू का प्रचार-प्रसार देखने को नहीं मिलेगा। इसको लेकर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कड़ा रुख अपनाने वाला है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत के सभी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तंबाकू विज्ञापनों के प्रचार पर रोक लगाने का विचार कर रहा है।
इसको लेकर जल्द ही वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से बातचीत कर सकता है। बता दें कि भारत में आयोजित होने वाली लगभग हर सीरीज में तंबाकू का प्रचार किया जाता है। साथ ही स्टेडियम में इसके होर्डिंग भी लगे हुए होते हैं, मगर अब इसपर रोक लग सकती है।
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1812731973166653507
इलायची के प्रचार पर भी लग सकती है रोक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICMR और वाइटल स्ट्रैटेजीज ने जानकारी दी है कि साल 2024 में धूम्रपान और तंबाकू के 41 प्रतिशत विज्ञापन वनडे वर्ल्ड कप के आखिरी 17 मैचों में प्रसारित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से भारत के सभी क्रिकेट स्टेडियम में तंबाकू के विज्ञापन दिखाने पर रोक लगाने को कह सकता है।
इतना ही नहीं बल्कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय उन विज्ञापनों पर भी बैन लगाने पर विचार कर रहा है, जिसका प्रचार बॉलीवुड अभिनेता इलायची के नाम पर करते हैं। दरअसल, अभिनेता इलायची के नाम पर तंबाकू का प्रचार करते हैं और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय उनपर भी रोक लगाने पर विचार कर रहा है।
युवाओं को अपनी ओर खींचते हैं ऐसे विज्ञापन
लाइव मिंट न्यूज वेबसाइट को एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत का युवा काफी मात्रा में क्रिकेट मैच देखता है और वहीं मैच के दौरान कई अभिनेता के तंबाकू के विज्ञापन भी उन युवाओं को दिखाए जाते हैं।
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1812730836976091278
जो कि काफी हद तक युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसको लेकर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी लगातार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संपर्क में बने हुए हैं और इसको लेकर वह जल्द ही कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग और अन्य घरेलू मैचों के दौरान भी तंबाकू के विज्ञापन दिखाए जाते हैं।
साल 2016-17 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा किए गए Global Tobacco Surveillance System में कहा था कि विभिन्न रूपों में तंबाकू का सेवन करने से हर साल करीब 1.35 मिलियन लोगों की मौत होती है। यह सेहत के लिए काफी हानिकारक भी होता है।
ये भी पढ़ें- Ambani Wedding Bomb Threat: एक्स पर यूजर ने लिखा-अंबानी की शादी में बम, मुंबई पुलिस अलर्ट; हॉक्स ट्वीट का शक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us