हाइलाइट्स
-
अपने आधार कार्ड को स्कैम से बचाएं
-
मास्क्ड आधार कार्ड का करें यूज
-
UIDAI की वेबसाइट से करें डाउनलोड
Masked Aadhaar Card: आप भी अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को साइबर क्रिमिनल्स के द्वारा दुरुपयोग करने से बचाना चाहते हैं, लेकिन आधार कार्ड का हर जगह यूज करने से इसके गलत यूज के चासेंस बढ़ने का डर आपको सता रहा है।
आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी हर जगह जरूरत होती है, हर जगह यूज करने से ये आसानी से स्कैम का शिकार बन जाता है।
UIDAI ने दिया सुझाव
साइबर क्रिमिनल्स इसका गलत प्रयोग कर लेते हैं, इससे बचने के लिए एक तरीका सामने आया है, जो कि ओरिजनल आधार कार्ड की जगह यूज किया जा सकता है। ये है मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) जिसे खुद यूआईडीएआई (UIDAI) यानी कि यूनिक आईडेंटीफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने सजेस्ट किया है।
आधार और मास्क्ड आधार कार्ड में क्या है फर्क?
दरअसल, मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) एक सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है। इसमें अंतर सिर्फ इतना होता है कि इसमें आपके आधार नंबर के 12 अंकों में से 8 अंक छिपे होते हैं, सिर्फ आखिरी के 4 अंक ही नजर आते हैं। हालांकि, बाकी की जानकारी समान रहती है।
आपको बता दें मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar Card) आप तभी डाउनलोड कर सकते हैं जब आपका मोबाइल नंबर UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर्ड हो।
इन जगहों पर यूज हो सकता है मास्क्ड आधार कार्ड
अब सवाल उठता है कि मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) को आप कहां-कहां यूज कर सकते हैं। आपको बता दें कि UIDAI की गाइडलाइंस के मुताबिक केवल वही संस्थाएं आपके आधार कार्ड की डीटेल्स और कार्ड को अपने पास रख सकती हैं, जिनके पास लाइसेंस होता है।
यानी कि गैर-लाइसेंसी संस्थाएं आपका आधार कलेक्ट नहीं कर सकती हैं। इसलिए जब भी आप किसी ऐसी जगह जाते हैं, जिसके पास लाइसेंस नहीं है, तब आप मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं डाउनलोड?
इसे UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप इसे कैसे डानलोड कर सकते हैं।
इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा। यहां पहुंचकर आप डाउनलोड आधार पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट ID डालें, फिर कैप्चा फिल करें और सेंड ओटीपी कर क्लिक कर दें।
इसके बाद सर्विसेस सेक्शन पर क्लिक करें, अब डाउनलोड आधार पर क्लिक कर दें। इसके बाद रिव्यू योर डेमोग्राफिक डेटा में जाएं और डू यू वॉन्ट मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar Card) का ऑप्शन चुनें। इसके बाद डाउनलोड पर पर क्लिक करें।
अब मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar Card) पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा। इस आधार कार्ड को खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है। इसके लिए नाम के पहले 4 अक्षर कैप्टिल लेटर में और जन्म के ईयर को डालकर पासवर्ड बना लें।
इसके बाद आप अपने मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Share Market Holidays: अगले महीने 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, यहां चेक करें पूरी छुट्टियों की लिस्ट