Jio-Airtel-Vi Recharge: Airtel, VI और Jio की सिम चालू रखने के लिए इतने रुपए का करें रिचार्ज, जिससे SIM रहेगी एक्टिवेट

Jio-Airtel-Vi Minimum Recharge Plan: भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने 03 जुलाई से अपने रिचार्ज की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है।

Jio-Airtel-Vi Recharge: Airtel, VI और Jio की सिम चालू रखने के लिए इतने रुपए का करें रिचार्ज, जिससे SIM रहेगी एक्टिवेट

Jio-Airtel-Vi Minimum Recharge Plan: भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने 03 जुलाई से अपने रिचार्ज की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है।

इससे सीधे तौर पर आम व्‍यक्तियों की जेब पर असर पड़ा है। देश में टेलीकॉम सेवा देने वाली सभी प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

अब इसके बाद आम व्‍यक्तियों का सबसे बड़ा सवाल ये है कि अब हमें सिम को चालू रखने के लिए कम से कम कितने रुपए का रिचार्ज करना होगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1809212382679367805

आम तौर पर देखा गया है कि कुछ लोग अपने काम के हिसाब से डबल सिम भी यूज करते हैं। ऐसे में रिचार्ज बढ़ जाने के बाद दोनों को चालू रखना कठिन हो जाएगा।

आपकी इसी परेशानी को देखते हुए हम आपके लिए हर कंपनी की सिम के सबसे कम रुपए के रिचार्ज लेकर आएं हैं। इन कम कीमत वाले रिचार्ज को कराकर आप अपनी सिम को चालू रख सकते हैं।

publive-image

Airtel यूजर्स ऐसे रखें सिम एक्टिव

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

सिम एक्टिव रखने के लिए Airtel यूजर्स के लिए यह प्लान सबसे अच्छा है। इसके लिए 199 रुपये खर्च करने होते हैं।

बता दें प्लान के लिए पहले 179 रुपये देने होते थे। लेकिन, टैरिफ बढ़ने के बाद इसकी कीमत 199 रुपये हो गई है।

Vodafone Idea मिनिमम वैलिडिटी रिचार्ज

वोडाफोन आइडिया अभी भी ग्राहकों को 99 रुपये वाला प्लान दे रहा है। इस प्लान के साथ, ग्राहकों को 15 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा भी मिलता है। प्लान में SMS नहीं मिलते हैं। इस प्लना के ग्राहकों से कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड का शुल्क लिया जाता है।

Reliance Jio मिनिमम वैलिडिटी रिचार्ज

रिलायंस जियो के ग्राहकों को अपना सिम एक्टिव रखने के लिए कम से कम 149 रुपये खर्च करने होंगे।

इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

प्लान में जियोक्लाउड, जियो सिनेमा और जियो टीवी का एक्सेस भी शामिल है। 149 रुपये के इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी सिर्फ 14 दिनों की है।

ऊपर दी गई रिचार्ज की जानकारी केवल आपकी सिम को चालू रख सकती है। इसके अलावा सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आप और अधिक रुपए लगा कर रिचार्ज करवा सकते हैं या खुद ही कर सकते हैं।

य‍ह भी पढ़ें- आप करें आराम रोबोट करेगा झाड़ू-पोंछे का काम: इस दिन लॉन्‍च होगा Xiaomi Robot Cleaner, सिंगल चार्ज में करेगा 3 घंटे काम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article