पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन पिछले 8 सालों से छोटे पर्दे से दूर हैं… दिशा वकानी का किरदार अपने मजेदार और बेहतरीन अभिनय की वजह से घर-घर में मशहूर है.. साल 2017 में दिशा ने मैटरनिटी लीव ली थी, जिसके बाद वह अपने बच्चों की देखभाल में लग गईं और तब से वे वापस नहीं लौटी हैं… उनके फैंस अब भी उन्हें शो में वापस देखने की उम्मीद कर रहे हैं और उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं… इस बीच दयाबेन की वापसी पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का बड़ा बयान सामने आया है.. उन्होंने कहा कि- फैंस जो लगातार दया भाभी की वापसी के बारे में पूछते हैं, वो अपनी जगह बिल्कुल सही है. दिशा जी से वाकई लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.. उन्होंने शो से गए 8 साल हो गए,लेकिन उनका किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है.. शो में उन्हें वापस लाना इतना भी आसान नहीं है… इसके लिए समय और सही परिस्थितियों की जरूरत है..