TMC Twitter Account Hacked : अचानक TMC का ट्विटर अकाउंट हैक, नजर आया यूगा लैब्स हैंडल नाम

TMC Twitter Account Hacked : अचानक TMC का ट्विटर अकाउंट हैक, नजर आया यूगा लैब्स हैंडल नाम

TMC Twitter Account Hacked : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हैकिंग की दुनिया में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी  वाली सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। जिसके लोगो और नाम की जगह बदला हुआ नजर आया है।

 

 

हैकर ने बदला नाम

हैकर ने हैंडल का नाम बदलकर यूगा लैब्स कर दिया है. यूगा लैब्स यूएस बेस्ड एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कि एनएफटी और डिजिटल कलेक्टिबल्स विकसित करती है. इसे क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल मीडिया में भी महारत हासिल है।

Image

 

पहले भी आ चुके मामले

आपको बताते चलें कि, इस तरह के मामले पहले भी चुके है जहां पर साल 10 दिसंबर को वाईएसआर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया था. अकाउंट को हैक करने के बाद उससे क्रिप्टो करेंसी का प्रमोशन शुरू कर दिया गया था. इसके अलावा पार्टी के ट्विटर बायो को भी चेंज कर ‘NFT मिलेनियर’ कर दिया गया था.

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password