Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर देश में चौथी बार लोकसभा स्पीकर पद (Lok Sabha Speaker Election) का चुनाव होने वाला है। स्पीकर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया था, जिनको सदन मे वोटिंग के बाद उन्हें लोकसभा स्पीकर का पद ग्रहण किया है। बता दें कि इंडिया गठबंधन ने कोडिकुन्निल सुरेश को लोकसभा स्पीकर के पद का उम्मीदवार बनाया था।
मगर स्पीकर पद से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के रुख ने कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन को असमंजस में डाल दिया है। दरअसल, टीएमसी का कहना है कि इसको लेकर किसी ने उनसे नहीं पूछा है। ऐसे में माना जा रहा है कि स्पीकर पद की वोटिंग के दौरान टीएमसी के सभी सांसद इसका बहिष्कार करके सदन से बाहर जा सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि हमारे सांसदों की संख्या और एनडीए के सांसदों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता राम गोपाल यादव ने कल शाम (25 जून) के दौरान एक सुझाव दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि स्पीकर के चुनाव को लेकर मतदान नहीं होना चाहिए।
इस बैठक में बैठे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और कल्याण बनर्जी शामिल हुए थे, जिन्होंने समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव के इस विचार से सहमति जताई।
क्या ममता मानेंगी?
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को मनाने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने करीब 20 मिनट तक टेलीफोन के माध्यम से बात की। मगर इसके बावजूद उनकी ओर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन करने पर अपना रुख स्पष्ठ नहीं किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी बुधवार सुबह 9:30 बजे तक ही इसपर कोई फैसला लेगी। लोकसभा स्पीकर का चुनाव आज (बुधवार) ही होना है।
एनडीए की ओर से 18वीं लोकसभा स्पीकर के अध्यक्ष को लेकर ओम बिरला का नाम आगे किया गया था। वह 17वीं लोकसभा में अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। बता दें कि प्रोटर्म अध्यक्ष चुने जाने से पहले इंडिया गठबंधन ने घोषणा की था कि आठ बार के कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को प्रोटर्म नियुक्त किया जाना चाहिए था, क्योंकि वह लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद हैं।
राहुल से नाराज टीएमसी!
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कटाक्ष बाण छोड़ते हुए टीएमसी के एक दिग्गज नेता ने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल में स्वयं के दम पर 29 सीटें जीते हैं। हम उस समय इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं थे। इसलिए राहुल गांधी को स्पीकर पद में उम्मीदवार उतारने से पहले एक बार सलाह ले लेनी चाहिए थे, फिर उसके बाद ही घोषणा करनी चाहिए थी। हमारी पार्टी आपके फैसला लेने के बाद आपकी बात मानने के लिए नहीं हैं।
राजनाथ ने की ममता से फोन पर बात
सूत्रों ने बताया कि इस समय टीएमसी को लग रहा है कि अध्यक्ष पद की वोटिंग के बाद विपक्ष की अपर्याप्त संख्या और भी उजागर हो जाएगी। साथ ही एनडीए ने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क किया था।
सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (25 जून) दोपहर में ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत की थी। टीएमसी के एक नेता ने कहा ये भी कहा कि दोनों ने अध्यक्ष के मुद्दे और विपक्ष द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्पीकर अध्यक्ष प्रत्याशी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के बारे में बात की।
ये भी पढ़ें- CG School: CG में आज से नियमित कक्षाएं फिर से होगी शुरू, तिलक लगाकर बच्चों का किया जाएगा स्वागत
ये भी पढ़ें- 26 June 2024 ka Panchang: बुधवार को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पढ़ें आज का पंचांग