Titanic Submarine: लापता पनडुब्बी टाइटैनिक के सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला 'मलबा', जांच शुरू

Titanic Submarine: लापता टाइटैनिक पनडुब्बी (Titanic Submarine) की तलाश के दौरान पानी के नीचे टाइटेनिक पनडुब्बी के पास एक मलबा मिला है।

Titanic Submarine: लपता टाइटैनिक की तलाश में गई पनडुब्बी की खोज अभी भी जारी

नई दिल्ली: लापता टाइटैनिक पनडुब्बी (Titanic Submarine) की तलाश के दौरान पानी के नीचे टाइटैनिक पनडुब्बी के पास एक मलबा मिला है।

बता दें कि ये पनडुब्बी कुछ दिन पहले लापता हुआ था, जिसमें पांच लोग मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, इस पनडुब्बी में कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन बचा था।

इसलिए इसके जल्द से जल्द तलाश करने के प्रयश किए जा रहे हैं।

विशेषज्ञ कर रहे हैं इसकी जांच

US कोस्टगार्ड ने अपने एक बयान में बताया है कि मलबा मिलने के बाद विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं।

गौरतलब है कि रविवार को टाइटैनिक के मलबे की ओर जाने के दौरान एक पनडुब्बी लापता हो गई थी।

अमेरिकी तटरक्षक, कनाडाई सैन्य विमान, फ्रांसीसी जहाज और टेलीगाइडेड रोबोट जैसी संस्थाएं लगातार इस पनडुब्बी की तलाश कर रही हैं। यह अंतर्राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बन चुकी है।

कुछ ही घंटे का बचा है ऑक्सीजन

यूएस कोस्ट गार्ड के अनुसार, Titanic Submarine पर मौजूद लोगों के पास कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन बचा है, जिसके कारण बचावकर्मी को लगातार काम कर रहे हैं।

Titanic Submarine को इमरजेंसी में 96 घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए तैयार किया गया था।

तलाश कर रहे विमान ने सुनीं थी कुछ आवाजें

माना जाता है कि Titanic Submarine के चालक दल के पास सीमित खाद्य पदार्थ है। लापता पनडुब्बी पर सवार पांच लोगों में ब्रिटिश अरबपति ‘हामिश हार्डिंग’, पाकिस्तानी टाइकून ‘शहजादा दाऊद’ और उनका बेटा भी शामिल हैं।

टाइटैनिक पनडुब्बी की तलाश कर रहे सोनार क्षमताओं वाले एक कनाडाई विमान ने कुछ आवाजें सुनीं थी। टूर कंपनी ओशियनगेट की इस छोटी पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे, जिसमें पायलट भी शामिल है।

इस पनडुब्बी में सफर के लिए एक पर्यटक को 2 करोड़ 28 लाख से ज्यादा की रकम चुकानी होती है. ये यात्रा न्यूफाउंडलैंड के सैंट जॉन्स से शुरू होती है।  टाइटैनिक के मलबे तक पहुंचने और वापस आने की संपूर्ण डुबकी में आठ घंटे तक का समय लगता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article