हाइलाइट्स
-
लीडरशिप समिट में बोले CM मोहन यादव।
-
नेताओं को मंत्रालयों और विभागों के साथ तालमेल बनाने की कही बात।
-
पाठशाला में राज्य में खाली हुई सीटों पर हुई चर्चा ।
भोपाल। MP BJP Paathashaala: राजधानी में चल रही सुशासन की पाठशाला का का आज दूसरा दिन था। इस दौरान टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर मंत्रियों को टिप्स दिए गए। विधायी कार्य-प्रणाली, अवसर एवं चुनौतियाँ, आकांक्षाएँ एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल और प्रौद्योगिकी एवं सुशासन’ विषय पर सेशन हुआ।
इन सेशन को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्वेता सिंह, डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में जारी "लीडरशिप समिट: मध्य प्रदेश सरकार" के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधानसभा अध्यक्ष श्री @nstomar का पौधा भेंट कर स्वागत किया।@DrMohanYadav51 @AIGGPA pic.twitter.com/QXvEELIfdt
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 4, 2024
जानकारी के अनुसार, प्रहलाद पटेल, रीति पाठक, राव उदय प्रताप सिंह, राकेश सिंह, की खाली सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी और सभी कलस्टर प्रभारियों के नामों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
तालमेल बनाना सीखना होगा नेताओं को
आज मंत्रियों की पाठशाला के दूसरे दिन समिट की शुरुआत में CM मोहन यादव ने मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा, कि राज्य के नेताओं को मंत्रालयों और विभागों के साथ तालमेल सीखना ही होगा। इस ट्रेनिंग से नेताओं को शासन की बारीकियों को सीखने का मौका मिलेगा। साथ ही नेता भारत सरकार के मंत्रालयों और राज्य सरकार के विभागों के साथ तालमेल बनाने का तजुर्बा सीख पाएंगे। इससे नेताओं को न सिर्फ करियर में सफलता मिलेगी, बल्कि उनका व्यक्तिगत जीवन सफल होगा।
लीडरशिप समिट का पहले दिन
पहले दिन इस पाठशाला में मंत्रियों की ट्रेनिंग और जरूरी बातों पर प्रकाश डाला गया था। इसके साथ ही आकांक्षाए और संकल्प को लेकर भारत सरकार की अहम पहल पर गहराई से चर्चा की गई थी।