Tim Paine: एशेज शुरू होने से पहले टिम पेन ने छोड़ी कप्तानी, जानें क्या है पूरा मामला

Tim Paine: एशेज शुरू होने से पहले टिम पेन ने छोड़ी कप्तानी, जानें क्या है पूरा मामला Tim Paine: left the captaincy before the start of the Ashes, know what is the whole matter

Tim Paine: एशेज शुरू होने से पहले टिम पेन ने छोड़ी कप्तानी, जानें क्या है पूरा मामला

होबार्ट। एक सहकर्मी को अपनी अश्लील तस्वीर और भद्दे मैसेज भेजने के मामले की क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा जांच के बीच आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को कप्तानी छोड़ दी । कुछ सप्ताह बाद ही आस्ट्रेलिया को चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से एशेज श्रृंखला खेलनी है । रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट तस्मानिया की एक महिला कर्मचारी ने दावा किया है कि पेन ने उन्हें अपनी अश्लील तस्वीर के साथ अश्लील मैसेज भेजे । पेन आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बने रहेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह बहुत कठिन फैसला है लेकिन मेरे , मेरे परिवार और क्रिकेट के लिये सही है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उस घटना के लिये माफी मांगी थी और आज भी मांगता हूं । मैने अपनी पत्नी और परिवार से भी बात की थी और उनकी माफी तथा सहयोग के लिये शुक्रगुजार हूं ।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article