Tilkut Chauth 2023 : तिलकूट पर करना न भूलें ये उपाय, हर तरह से भगवान गणेश की बरसेगी कृपा

Tilkut Chauth 2023 : तिलकूट पर करना न भूलें ये उपाय, हर तरह से भगवान गणेश की बरसेगी कृपा tilkut-chauth-2023-do-not-take-these-measures-on-tilkut-lord-ganesha-will-be-blessed-in-every-way-pds

Tilkut Chauth 2023 : तिलकूट पर करना न भूलें ये उपाय, हर तरह से भगवान गणेश की बरसेगी कृपा

नई दिल्ली। Tilkut Chauth 2023  जनवरी के दूसरे सप्ताह में यानि 10 जनवरी को साल का पहला त्योहार तिलकूट चौथ आने वाला है। आपको बता दें संतान की उम्र और प्राप्ति के लिए खास माना जाने वाला ये त्योहार एक खास दिन आने वाला है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस दिन कुछ खास उपाय करने से आप पर भगवान गणेश की विशेष कृपा बरसती है।

ये हैं गणेश चतुर्थी के उपाय —

  • अगर आप लंबे समय से किसी समस्या से परेशान हैं तो गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा जरूर खिलाएं। ऐसा करने के साथ ही गणेश मंदिर में जाकर प्रार्थना रखें। हाथी को हरा चारा खिलाने से सभी परेशानियों का अंत हो सकता है।
  • गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश का अभिषेक करना बहुत शुभ माना गया है। चतुर्थी के दिन गणेश जी का अभिषेक करने से उनकी कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। गणेश जी के अभिषेक के बाद गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ जरूर करें।
  • शास्त्रों में गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र बताया गया है। चतुर्थी के दिन इसकी स्थापना करना विशेष फलदाई होता है। घर में इस यंत्र की स्थापना और पूजन करने से घर में किसी तरह की बुरी शक्ति प्रवेश नहीं करती है।
  • अगर आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां बनी रहती हैं तो इस दिन स्नान करके भगवान गणेश को गुड़ और देशी घी का भोग जरूर लगाएं। फिर इसके बाद इस भोग को प्रसाद के रूप में गाय को खिला दें। इससे आपकी धन संबंधी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
  • गणेश चतुर्थी के दिन श्रीगणेश मंदिर में जाकर 21 गोलियां बनाएं। फिर इसे दूर्वा के साथ भगवान को चढ़ाएं। इससे भी मनोकामना जल्दी पूरी होती हैं।
  • अगर आपके जीवन में विवाह संबंधी परेशानियां आ रही हों तो इस दिन व्रत रखकर बप्प को आटे और गुड़ से बने मालपुओं का भोग जरूर लगाएं।
  • गणेश चतुर्थी पर भगवान को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना भी शुभ होता है।

ये है चंद्रोदय का समय —

  • चतुर्थी तिथि प्रारम्भ- 10 जनवरी को 8 बजकर 50 मिनट पर
  • चतुर्थी तिथि समाप्त- 11 जनवरी को 9 बजकर 15 मिनट पर
  • चंद्रोदय का समय– रात को 9 बजकर 25 मिनट पर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article