Tiku weds Sheru: कंगना ने शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक, अनोखे अंदाज में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर…

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत के प्रोडक्शन के तहत ‘टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग शुरू हो गई। इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन साई कबीर कर रहे हैं और इसमें अवनीत कौर भी नजर आएंगी। रनौत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक भी साझा किया। रनौत ने कहा कि वह ऐसे दिन फिल्म का निर्माण शुरू कर रोमांचित महसूस कर रही हैं, जब उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि, अभिनेत्री को सोमवार को दिल्ली में एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। बता दें कि, यह फिल्म मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट में ऑनलाइन प्रसारण मंच अमेजन प्राइम वीडियो को भी टैग किया।