TikTok Star Megha Thakur Dies: देश से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। मशहूर टिक टॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन (Megha Thakur Dies) हो गया है। मेघा ठाकुर ने महज 21 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह (Megha Thakur Dies) दिया। इस बात की जानकारी मेघा ठाकुर (Megha Thakur Dies) के माता-पिता ने इंस्टाग्राम पेज पर एक बयान पोस्ट कर बताई है। उन्होंने बताया था कि मेघा का अचानक 24 नवंबर को निधन हो गया। वह मेघा (Megha Thakur Dies) भारतीय मूल की कनाडा की नागरिक थी।
आपकों बता दें कि मेघा ठाकुर (Megha Thakur Dies) सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक के जरिए मशहूर हुईं थी। मेघा के निधन पर उनके फैन्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मेघा के माता पिता ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है। कि “हम भारी मन से यह बता रहे हैं कि हमारी दयालु, देखभाल करने वाली और सुंदर बेटी, मेघा ठाकुर (Megha Thakur Dies) का 24 नवंबर, 2022 को सुबह अचनाक निधन हो गया।” हालांकि पोस्ट में मेघा ठाकुर का निधन कैसे हुआ, इसका जिक्र नहीं किया गया।
यह भी बता दें कि मेघा ठाकुर (Megha Thakur Dies) के टिकटॉक पर नौ लाख और इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोआर्स थे। मेघा ठाकुर (Megha Thakur Dies) का अंतिम संस्कार 29 नवंबर को किया गया। हालांकि पोस्ट में मेघा (Megha Thakur Dies) के निधन की वजह का जिक्र नहीं किया गया है।