TIKTOK RETURNS: भारत में टिकटॉक की फिर होगी धमाकेदार वापसी! इस नाम से री-लॉन्च होगा ऐप

TIKTOK RETURNS: भारत में टिकटॉक की फिर होगी धमाकेदार वापसी! इस नाम से री-लॉन्च होगा ऐपTIKTOK RETURNS: Tiktok will be back with a bang in India! App will be re-launched with this name

TIKTOK RETURNS: भारत में टिकटॉक की फिर होगी धमाकेदार वापसी! इस नाम से री-लॉन्च होगा ऐप

नई दिल्ली।अगर आप भी टिकटॉक यूजर थे और टिकटॉक के बंद होने के बाद आपको उसकी कमी खल रही थी तो आपके लिए खुशखबरी है। टिकटॉक की एक बार फिर से भारत में वापसी होने जा रही है। हालांकि इस बार यह ऐप भारत में एक नए नाम के साथ वापसी करने जा रहा है। टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप टिकटॉक के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है। जिसके बाद देश में फिर से टिकटॉक(tiktok) की वापसी हो सकती है। बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल कई चीनी ऐप्स को भारत में बैन कर दिया था और उन्हीं ऐप में से एक था टिकटॉक। टिकटॉक भारत में पिछले एक साल से बैन है।

टिकटॉक के लिए ट्रेडमार्क आवेदन
बाइटडांस ने 6 जुलाई 2021 को "TickTock" शीर्षक के साथ टिकटॉक के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया। इसकी जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा ने दी उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि टिकटॉक जल्द ही भारत में वापसी कर सकता है इस बार इसका नाम "TickTock" होगा टिपस्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने 6 जुलाई को कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स के पास TickTock के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था। बाइटडांस ने "TickTock"को लेकर एप्लिकेशन भी दी है। इस एप्लिकेशन में बाइटडांस ने टिकटॉक की सर्विस की जानकारी भी दी है।

https://twitter.com/stufflistings/status/1417340490035261441

इससे पहले PUBG से हटा प्रतिबंधित
केंद्र सरकार ने पिछले साल शुरूआत में शी-इन,शेयरइट समेत 59 चीनी ऐप को भारत में बैन कर दिया था। इसके बाद चीन का शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंधित लगने के बाद मोबाइल गेम पबजी को भी भारत में बैन कर दिया था। हालांकि अब एक बार फिर से भारत में PUBG ने BGMI के तौर पर वापसी कर ली है। जल्द ही अब टिकटॉक भी एक नए नाम "TickTock" के साथ भारत में वापसी करने की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article