Tikamgarh Wedding: कूलर की ठंडी-ठंडी हवा में नाचते-झूमते दिखे बाराती

Tikamgarh Wedding: कूलर की ठंडी-ठंडी हवा में नाचते-झूमते दिखे बाराती, क्या आपने देखी अनोखी बारात….

Tikamgarh Wedding: मध्यप्रदेश में जहां पर शादियों का सीजन अपने अंदाज में चल रहा है वहीं पर भीषण गर्मी का प्रकोप भी जारी है। शादियों के काफी मजेदार वीडियो तो आपने देखे होगे ऐसा ही एक अनोखी शादी का नजारा प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से सामने आया है जहां पर शादी में डांस करने का मजा खराब ना हो इसके लिए बारातियों ने कूलर साथ ले चलने का उपाय निकाला।

अलग ही अंदाज में दिखी बारात

आपको बताते चलें कि, इस बारात की झलक देखते ही लोगों की हंसी नहीं रूक पाई। टीकमगढ़ की इस बारात में बैंड बाजा और डीजे के साथ-साथ कूलर भी एक रिक्शे में रखा चलता हुआ नजर आ रहा था और उसकी ठंडी-ठंडी हवा में बाराती नाचते झूमते चल रहे थे. इस प्रकार का नजारा बारात में पहली बार देखने को मिला है. जिसे राह चलते लोग रुक-रुक कर देख रहे थे।

जिले में 42 डिग्री के पास है पारा

आपको बताते चलें कि, टीकमगढ़ जिले में पिछले 1 सप्ताह से तापमान 42 डिग्री के आसपास चल रहा है जिसे लेकर शादी के इस माहौल में बारातियों ने यह अनूठा तरीका निकाला था। बताते चलें कि, बारातियों ने गर्मी से बचने बारात के साथ चलने वाले जनरेटर से कनेक्शन कर कूलर चलाने का ना केवल इंतजाम कर लिया. बल्कि गर्मी में ठंडक के अहसास के बीच बारात में नाचने-झूमने में गर्मी बाधक ना बने इसकी भी पूरी व्यवस्था भी कर ली गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password