MP News: एमपी के टीकमगढ़ के 2 व्यापारियों ने फरीदाबाद के व्यापारी को 1.21 करोड़ रुपए का चूना लगाया है. इन 2 नटवरलाल ने मिलकर फरीदाबाद के व्यापारी को शातिराना तरीके से ठग लिया. दोनों व्यापारियों ने मालगाड़ी से गेहूं भेजने के नाम पर ये ठगी की. टीकमगढ़ के नटवरलालों ने फरीदाबाद के व्यापारी संजीव कुमार को वाट्सअप पर डॉक्यूमेंट भेजकर खाते में एडवांस रकम मंगवाई.
रेलवे ने इस तरह किया खुलासा
फरीदाबाद के संजीव कुमार ने टीकमगढ़ के दो व्यापारियों से 2637 टन गेहूं का सौदा किया. इसके लिए व्यापारियों ने संजीव से मालगाड़ी में गेहूं भेजने की बात कही. दोनों व्यापारियों ने डॉक्यूमेंट दिखाकर एडवांस रकम भेजने के लिए कहा. जिसके बाद संजीव ने व्यापारियों ने खाते में 1.21 करोड़ रुपए भेज दिय. इसके बाद संजीव को शक हुआ. संजीव सीधे टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे. रेलवे से बातचीत के बाद पता लगा कि इस प्रकार की कोई गाड़ी लोड नहीं हुई. व्यापारी के पैरों तले जमीन खिसक गई.
मामला सामने आने के बाद 2 व्यापारियों पर केस दर्ज
अपने साथ हुए फ्रॉड की रिपोर्ट लिखवाने संजीव पुलिस के पास पहुंचे. शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने महक ट्रेडिंग कंपनी के दो सगे भाइयों पर मामला दर्ज किया. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. आरोपितों के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 34 ताहि के तहत मामला दर्ज किया गया.
दोनों की मुलाकात हरियाणा में हई थी
बताया जा रहा है कि संजीव की मुलाकात महक ट्रेडिंग कंपनी खरगापुर से जुड़े जमना प्रसाद असाटी से करीब 9 महीन पहले हुई थी. तभी गेंहू की डिमांड को लेकर चर्चा हुई थी. इसके बाद गेहूं का सौदा हुआ और महक ट्रेडिंग कंपनी के मालिक दोनों भाईयों ने पूरी साजिश रची और संजीव से 1.21 करोड़ रुपए अलग-अलग किस्तों में लिए.
यह भी पढ़ें: महाकाल दर्शन अब और आसान: उज्जैन कलेक्टर ने किया प्रीपेड बूथ शुभारंभ, इन रूट्स पर किया ई-रिक्शा और ऑटो का किराया तय