Tikamgarh News: एक ही परिवार के 5 लोग 2 कमरे में फंदे से लटके मिले -

Tikamgarh News: एक ही परिवार के 5 लोग 2 कमरे में फंदे से लटके मिले

टीकमगढ़. यहां के खरगापुर थाना इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। इस इलाके के वार्ड नंबर 8 में रहने वाले मनोहर सोनी और पत्नी समेत परिवार के 5 सदस्य घर में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले। एक साथ 5 लोगों की मौत से शहर में सनसनी फैल गई।

वहीं, सूचना मिलने के बाद एसपी प्रशांत खरे समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मोहल्ले वालों के मुताबिक सुबह जब दूध देने वाला घर आया तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ गया और भीतर का नजारा देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। परिवार के पांचों सदस्य फंदे से लटके हुए थे।

हत्या या आत्महत्या ?

जिस तरह से शव मिले हैं, उससे मामला आत्महत्या और हत्या की गुत्थी में उलझ गया है। दरअसल, फंदे पर लटके पांचों लोगों के पैर जमीन पर मिले हैं। इसके अलावा 4 सदस्य एक कमरे में और मनोहर सोनी का शव एक अन्य कमरे में मिला है। जिनलोगों ने खुदकुशी की है उनमें 62 साल के धर्मदास सोनी, 55 साल की पत्नी पूना सोनी, 27 साल का बेटा मनोहर सोनी, 25 साल की बहू सोनम सोनी और चार साल का पोता सानिध्य सोनी है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password