MP NEWS: इंदौर जिले के महू में घूमता नजर आया बाघ, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

इंदौर जिले के महू में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट देखने को मिला है। बता दें कि महू के आर्मी क्षेत्र में रविवार रात...

MP NEWS: इंदौर जिले के महू में घूमता नजर आया बाघ, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

MP NEWS: इंदौर जिले के महू में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट देखने को मिला है। बता दें कि महू के आर्मी क्षेत्र में रविवार रात एक बाघ घूमता नजर आया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। उधर बाघ की मूवमेंट सामने आने के बाद वन विभाग ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। 16 सेकेंड का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा बाघ रोड क्रॉस करता दिखाई दे रहा है।

इंदौर के वन मंडलाधिकारी (DFO) नरेंद्र पंडवा ने बताया, ‘‘सीसीटीवी फुटेज की जांच से पुष्टि हुई है कि महू के सैन्य छावनी क्षेत्र में रविवार रात घूमता पाया गया जानवर बाघ ही है। हमारा दल इस क्षेत्र में बाघ को खोज रहा है।'

यह भी पढ़ें… WTC FINAL 2023: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से राहुल की छुट्टी, इस स्टार ओपनर को मिली जगह

इसके साथ ही वन अधिकारी ने कहा, 'हम महू के आस-पास के इलाकों में ड्रोन के जरिये भी बाघ को खोजेंगे। हालांकि, लगता है कि बाघ इस इलाके से निकलकर महू के नजदीकी जंगलों में दाखिल हो चुका है।’’

वन अधिकारी ने बताई जंगली जानवरों की एंट्री की वजह

DFO नरेंद्र पंडवा ने महू क्षेत्र में बाघ और तेंदुए जैसे जंगली जानवरों की एंट्री की वजह बताई है। उन्होंने इसके पीछे पहला कारण सैन्य छावनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों द्वारा मांसाहारी भोजन का बचा हुआ हिस्सा खुले में फेंकना बताया है। इसके अलावा उन्होंने महू क्षेत्र में बेसहारा कुत्तों की आबादी पर नियंत्रण करने की बात कही है।

पंडवा ने कहा, ‘‘महू क्षेत्र में बेसहारा कुत्तों की आबादी पर नियंत्रण भी जरूरी है। इन कुत्तों के शिकार के लिए बाघ और तेंदुआ जैसे जंगली जानवर अक्सर जंगलों से बाहर निकलकर मानवीय आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं।’’

यह भी पढ़ें…  UPSC Prelims Admit Card 2023: जारी हुआ UPSC प्रीलिम्स एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

इससे पहले तेंदुआ का मूवमेंट देखा गया था

यह पहला मौका नहीं है जब किसी जंगली जानवर का आर्मी एरिया में मूवमेंट देखा गया हो। कुछ महीने पहले ही आर्मी वार कॉलेज में ही तेंदुआ घूमता नजर आया था, जिसके बाद वन विभाग और आर्मी के अधिकारियों ने उसे पिंजरे में कैद कर वापस जंगल में छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें… छतरपुर में यजमान की पत्नी को भगा ले गया श्रीराम कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article