हाइलाइट्स
-
पनपथा बफर के वन कर्मियों को जानकारी मिली थी
-
शावक के शरीर पर कई घाव थे
-
शुक्रवार को सुबह डॉग स्क्वाड से सर्च करवाया
Tiger dies in Umaria: उमरिया जिले जंगल से बड़ी खबर सामने आई है।
यहां के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के बिरुहुली बीट में दो वर्षीय नर बाघ मृत अवस्था में मिला है।
बताते हैं दो बाघों की लड़ाई में इस शावक की जान गई है।
मृत बाघ की बॉडी पर कई जगह गहरे घाव हैं। इस क्षेत्र के वन कर्मियों ने गुरुवार की देर शाम आरएफ 407 में बाघ की मौत की जानकारी आला अफसरों को दी।
आला अफसरों के सामने मृत बाघ का अंतिम संस्कार
वन अफसरों ने बताया कि बाघ के शव को देख प्राथमिक दृष्ट्या दूसरे बाघ के फाइटिंग से मौत होने की आशंका लगती है।
शुक्रवार को करीब 12 बजे पीएम होने के बाद घटनास्थल के करीब ही उच्च अधिकारियों के समक्ष अंतिम संस्कार किया (Tiger dies in Umaria) गया।
ग्रामीण ने की बाघों की लड़ाई की पुष्टि
बांधवगढ़ से लगे गांव करोंदिया, बिरहुली के पास खेत में किसान सोहनलाल प्रजापति ने बाघ और शावक के लड़ने की आवाज सुनी थी।
उन्होंने शावक से बाघ की लड़ाई की बात वन विभाग के स्टाफ को बताई थी।
इसके बाद वन अमले ने हाथी दल को बुलाया। शाम तक हाथी पहुंचे तब देखा तो पाया कि एक बाघ शावक मृत पड़ा है।
बाघ शावक की उम्र 2-3 साल के बीच बताई गई है। बाघ शावक के पिछले हिस्से पर दूसरे बाघ ने गहरा घाव कर दिया था।
दूसरे बाघ के दहाड़ने के कारण उस तरफ सभी को जाने से मना कर दिया गया (Tiger dies in Umaria) था।
ये खबर भी पढ़ें: Jabalpur News: जबलपुर सेंट्रल जेल के 5 प्रहरियों को किया बर्खास्त, जानिए क्याें हुई इन पर कार्रवाई
तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पीएम
गुरुवार को अंधेरा होने से शुक्रवार को सुबह डॉग स्क्वाड से सर्च करवाया और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की गाइडलाइन के अनुसार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मृत बाघ का पीएम किया गया।
पीएम डॉ. नितिन गुप्ता, डॉ. अभय सेंगर, डॉ. हिमांशू जोशी की टीम ने किया।
इसके बाद एनटीसीए प्रतिनिधि चंद्र मोहन खरे, सरपंच बरमनी गांव की उपस्थिति में फील्ड डायरेक्टर, उप निदेशक, सहायक निदेशक और रेंज अधिकारी
और तहसीलदार की उपस्थिति में शव का दहन किया (Tiger dies in Umaria) गया।