Tiger 3 New Release Date: दीवाली पर कई फिल्मों के आने की जहां पर दस्तक हो रही है वहीं पर हाल ही में अपकमिंग फिल्म टाइगर -3 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर हाल ही में रिलीज डेट के साथ एक्टर सलमान खान ( Actor Salman khan) ने अपने लुक का पोस्टर शेयर किया है।
यह पोस्टर आया सामने
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ का पहला पोस्टर शेयर किया है जिसके साथ यह फिल्म अब अगले साल दीवाली पर आने वाली है। इस पोस्टर में सलमान खान अपना चेहरा छुपाए दिखाई दे रहे हैं. उनकी एक आंख इस पोस्टर में नजर आ रही है. दुश्मनों से खुद को छुपाए लगता है वो अपने मिशन को अंजाम देने के लिए निकले हैं. पोस्टर शेयर करने के साथ भाईजान ने कैप्शन में लिखा है, ‘टाइगर की एक नई तारीख है… दीवाली 2023 है!
हिंदी नहीं कई भाषाओं में होगी रिलीज
आपको बताते चलें कि, यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है। जहां पर आपको बताते चलें कि, इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो यश राज फिल्मस के बैनर तले बन रही है और इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। सलमान खान की लंबे समय से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. भाईजान के फैंस से अब उनकी फिल्मों का इंतजार नहीं हो रहा है. जल्द ही वो ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं।