टीआई पर महिला ने लगाया अभद्रता करने का आरोप, वीडियो वायरल

भोपाल। पिपलानी थाना टीआई पर एक महिला ने अभद्रता का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वो थाने मेें ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना तो दूर मेरी शिकायत तक नहीं ली। सोशल मीडिया पर अब ये कथित वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुर्सी पर बैठे एक पुलिस अधिकारी महिला से कह रहे है कि- काहे की एफआईआर, फालतू बात मत करना, किसी डीएसपी के फोन से आई है तो मदद कर रहा हूं, गलत बात नहीं करूंगा, आपका मामला कोर्ट में चल रहा है, आप 5 साल से नहीं रह रही, महिला थानेदार के पास जाइए। जब महिला से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि उनके साथ अभ्रदता की गई है। हालाकि इस संबंध मेें पिपलानी थाना की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।