Thums Up brand ambassador: सलमान खान को हटा कर कंपनी ने इस अभिनेता को बनाया ब्रांड एम्बेसडर

Thums Up brand ambassador: सलमान खान को हटा कर कंपनी ने इस अभिनेता को बनाया ब्रांड एम्बेसडर thums-up-new-brand-ambassador

Thums Up brand ambassador: सलमान खान को हटा कर कंपनी ने इस अभिनेता को बनाया ब्रांड एम्बेसडर

नई दिल्ली। कोका-कोला ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को अपने लोकप्रिय उत्पाद थम्स अप का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।कंपनी ने बुधवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शाहरुख के साथ थम्स अप के नए विज्ञापन को सभी संचार माध्यमों में प्रदर्शित किया आएगा।

 शाहरुख पहले कोका-कोला की प्रतिद्वंद्वी कंपनी पेप्सी के साथ जुड़े हुए थे।शाहरुख ने थम्स अप के साथ अपने जुड़ाव पर कहा कि यह ब्रांड कभी हार न मानने की सोच को प्रदर्शित करता है जो उनके मिजाज से पूरी तरह मेल खाता है।  कोका कोला के एकीकृत विपणन अनुभव प्रमुख (भारत एवं दक्षिण-पश्चिम एशिया) सुमेली चटर्जी ने कहा कि 45 साल पुराने ब्रांड थम्स अप ने हमेशा ही लाखों लोगों को अपने सपनों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया है। थम्स अप पिछले ही साल एक अरब डॉलर का ब्रांड बना है। कोका कोला ने वर्ष 1993 में पार्ले बिसलेरी के रमेश चौहान से इसका अधिग्रहण किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article