पन्ना टाइगर रिजर्व से आए दो शानदार वीडियो। सैलानियों द्वारा मोबाइल में कैद किए गए वीडियो में टाइगर अपने शावकों को सूअर के शिकार की ट्रेनिंग देते हुए। सैलानियों की गाड़ी जब टाइगर के सामने पहुंची तो तीन टाइगर और सैलानी आमने-सामने हुए। सैलानी टाइगर के सामने कभी अपनी सेल्फी तो कभी अपने कमरे में शानदार नजारे को कैद करते नजर आए.