Shimla: भारत का पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती की कौन तारीफ नहीं करता। इस वजह से देश के अलावा विदेशों से भी लोग हिमाचल का दीदार करने आते है। आपने हिमाचल की सड़कों के कई वीडियो देखें होंगे। वहीं इस बार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा नजारा दिखाई दे रहा है जो पूरी तरह से डर के साथ-साथ रोमांच से भरा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से आप समझ सकते है कि हिमाचल के रोड खतरनाक होने के साथ कितना रोमांचकारी होता है। हिमाचल में पहाड़ों के बीच एक ऐसे ही रोड का नजारा देखा जा सकता है, जिसमें हरियाणा रोडवेज की बसों का रोज आना-जाना रहता है। यह सड़क हिमाचल के छंबा से किलर के लिए जाती है। लेकिन खास बात यह है कि सड़क के एक तरफ तो गहरी खाई है वहीं एक जगह पर बड़ा से झरना भी है। ऐसे रास्ते में जीवन एक पल में खत्म हो सकती है। यही वजह है कि ड्राइवर को खासी सावधानी से गाड़ी चलानी होती है। देखें वीडियो…
A thrilling ride from Chamba to Killar in a HRTC bus, Himachal Pradesh pic.twitter.com/JHw2JZR6tn
— Traveling Bharat (@TravelingBharat) November 4, 2022