अज्ञात वाहन की टक्कर से एंबुलेंस में सवार तीन युवकों की मौत

शहडोल (मप्र), एक जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर एक एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एंबुलेंस में सवार एक मरीज समेत तीन युवकों की मौत हो गई । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जिले के बुढ़ार पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया कि 108 एंबुलेंस को देर बृहस्पतिवार की रात्रि अज्ञात वाहन ने शहडोल से करीब 12 किलोमीटर दूर लालपुर गांव के पास जोरदार टक्कर मार दी।
चौहान ने बताया कि इस घटना में एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान एंबुलेंस चालक पिंकू बैगा (18), साजन बैगा (20) एवं शंकर बैगा (19) के रूप में की गई है।
चौहान ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय साजन बैगा या शंकर बैगा में से किसी एक को बुढ़ार इलाके से उपचार कराने के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
चौहान ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।
भाषा सं रावत रंजन
रंजन