Punjab Politics: AAP छोड़ कांग्रेस में आए पंजाब के तीनों विधायक ने की राहुल गांधी से मुलाकात

Punjab Politics: AAP छोड़ कांग्रेस में आए पंजाब के तीनों विधायक ने की राहुल गांधी से मुलाकात, Three Punjab MLAs who left AAP and joined Congress meet Rahul Gandhi in Punjab Politics

Punjab Politics: AAP छोड़ कांग्रेस में आए पंजाब के तीनों विधायक ने की राहुल गांधी से मुलाकात

नई दिल्ली। (भाषा) पंजाब विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैरा और दो अन्य विधायकों ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की तथा अपने दल ‘पंजाब एकता पार्टी’ का कांग्रेस में विलय करने की घोषणा की। खैरा और दो अन्य विधायकों जगदेव सिंह और पिरमल सिंह ने राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे। खैरा और ये दो विधायक गत तीन जून को मुख्यमंत्री अमरिंदर की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे।

ये तीनों पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए थे, हालांकि बाद में पार्टी नेतृत्व से कथित टकराव के कारण तीनों को आप से बाहर कर दिया गया। इसके बाद खैरा ने पंजाब एकता पार्टी बनाई। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद खैरा ने पार्टी में शामिल करने के लिए उनका आभार जताया। वह पहले कांग्रेस में रह चुके हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद, खैरा दिसंबर 2015 में आप में शामिल हो गए थे। वह 2017 में आप के टिकट पर वह भोलथ विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article