CG News: प्रदेश के तीन खिलाड़ियों का गोवा खेल महोत्सव में चयन, एथलेटिक्स में दिखाएंगे प्रतिभा

अब ये तीनों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा इस खेल महोत्वस में दिखाएंगें। इनका चयन एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा किया गया।

CG News: प्रदेश के तीन खिलाड़ियों का गोवा खेल महोत्सव में चयन, एथलेटिक्स में दिखाएंगे प्रतिभा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों का चयन गोवा में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल के एथलेटिक्स इवेंट हुआ है।

अब ये तीनों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा इस खेल महोत्वस में दिखाएंगें। इनका चयन एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा किया गया।

इनमें पुकेश्वर लाल 3000 मीटर स्टीपल चेस, सचिन कुंडू 10000 मीटर व 5000 मीटर दौड़ में और रुक्मणी साहू 5000 मीटर दौड़ में भाग लेंगी।

मंगलवार से खेल महोत्वस की शुरूआत हुई

बता दें गोवा में मंगलवार से इस खेल महोत्वस की शुरूआत हो चुकी है यह आगामी नौ नवंबर तक चलेगी।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

साथ ही आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर के विभिन्न प्रदेशों से खिलाड़ी गोवा पुहंचे हैं।

आयोजन नौ नवंबर तक चलेगा

आयोजन में एथलेटिक्स खेल भी खेला जाएगा। ये 29 अक्टूबर से शुरू होकर तीन नवंबर तक चलेगा।

छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ ने इस आयोजन में अपने तीन खिलाड़ी भेजे हैं। पदाधिकारियों ने इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है।

चयनित खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले, सचिव नीलम नामदेव एक्का, समेत संघ के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन कार्यक्रम

रायपुर। राजधानी में आगामी 30 तारीख को फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।

इस आयोजन में कांग्रेस पार्टी की यूथ विंग एनएसयूआई युवा वोटरों को जागरुक करने का काम करेगी।

रायपुर के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) से गांधी मैदान तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन में 100 प्रतिभागी शामिल होंगे जीतने वाले को सीएम से मिलने का मिलेगा मौका।

कन्हैया कुमार और मुख्यमंत्री भूपेश होंगे शामिल

इस कार्यक्रम की जानदारी देते हुए कांग्रेस नेता आनंद शुक्ला ने कहा कि इस मैराथन दौड़ में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए युवा हिस्सा ले सकेंगे.

मैराथन दौड़ में कन्हैया कुमार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शमिल होंगे।

फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन में हिस्सा लेने के लिए युवा मतदाता 9013141414 पर कॉल करके और नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड

Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्‍या से ना हो परेशान, ये 3 ड्र‍िंक्‍स दिलाएंगे राहत

Foods For Dry Skin In Winter: सर्दियों की डाइट में शामिल करें ये 6 सुपरफूड, रूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

Impact Of Climate Change: विज्ञान मंत्रालय का शोध, भारत के ये क्षेत्र आगामी वर्षों में होंगे भीषण लू की चपेट में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

बिलासपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, गोवा 37वां खेल महोत्सव, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स खिलाड़ी, एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया ,Bilaspur News, Chhattisgarh News, Goa 37th Sports Festival, Chhattisgarh Athletics Players, Athletic Federation of India

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article