डॉल्फिन मारने के आरोप में तीन व्यक्ति जेल भेजे गए

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

प्रतापगढ़ (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) जिला मुख्यालय से सत्तर किलोमीटर दूर थाना नवाबगंज अंतर्गत कोथरिया गांव के निकट इलाहाबाद की जल शाखा शारदा सहायक नहर में विगत 31 दिसंबर, 2020 को डॉल्फिन मछली को पीट-पीटकर मारने के आरोप में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को बृहस्पतिवार को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ( पश्चिमी) दिनेश द्विवेदी ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि गत दिनों कुछ व्यक्तियों ने डॉल्फिन मछली को मार डाला था, लेकिन वजन अधिक होने के चलते उसे ले जाने में असफल रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने मृत डॉल्फ़िन को कब्ज़े में लेकर अंत्य परीक्षण कराया और थाने में तहरीर देकर वन सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।

द्विवेदी ने बताया कि पुलिस की विवेचना के दौरान रायबरेली जिले के थाना ऊँचाहार क्षेत्र के आज़ाद नगर निवासी राहुल कुमार, हरिहरपुर निवासी राहुल व अनुज कुमार का नाम सामने आया। उन्‍होंने बताया कि आरोपियों के नाम सामने आने पर बृहस्पतिवार को तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्‍द अमित

अमित

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article