हाइलाइट्स
-
तिराहे पर हुआ सड़क हादसा
-
बस में 50 यात्री सवार थे
-
35 से ज्यादा यात्री घायल
सागर। Truck-Bus Accident Khurai: जिले के खुरई थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। तिराहे पर अंधे मोड़ के कारण बस और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई।
इसमें दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे। इसमें 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार खुरई (Truck-Bus Accident Khurai) गुरुवार की सुबह खिमलासा रोड के धांगर गांव के पास मेनसी तिराहे पर सड़क हादसा हुआ है। मेनसी तिराहा पर अंधा मोड़ है, जहां तेज रफ्तार ट्रक और सामने से आ रही बस की आपस में भिड़ंत हो गई।
हादसा (Truck-Bus Accident Khurai) इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक का भी सामने का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बस में सवार एक महिला की भी मौत हो गई।
गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर
बस और ट्रक हादसे (Truck-Bus Accident Khurai) के बाद तुरंत बस में चीख-पुकार मच गई। हादसे में तीन लोगों की मौत के अलावा 35 से ज्यादा बस में सवार लोग घायल हो गए।
हादसे में हुए घायलों की मदद के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जिनकी मदद से हादसे में घायल बस यात्रियों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।
जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया है।
संबंधित खबर:Ujjain News: उज्जैन में शिप्रा नदी पर हादसा, श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी
दोनों वाहनों में फंसे ड्राइवरों के शव
बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार से जा रहा था। तभी मेनसी तिराहा पर आ रही बस से भिड़ंत हो गई। हादसे (Truck-Bus Accident Khurai) के बाद चीख-पुकार मच गई।
वहीं हादसे में बस और ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को दोनों ड्राइवरों के शव को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बता दें कि करीब एक घंटे की मशक्कत करने के बाद दोनों शव निकाले गए। दोनों के शव वाहन में चिपक गए थे।