मिजोरम में कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आये

आइजोल, दो जनवरी (भाषा) मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,219 हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि ये नये मामले आइजोल जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट से सामने आये।
अधिकारी के अनुसार राज्य में कोविड-19 के अब 111 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 4,100 व्यक्ति संक्रमणमुक्त हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक संक्रमण से आठ मौतें हुई हैं। अभी तक कुल मिलाकर 1,80,621 नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 101 की जांच शुक्रवार को की गई।
मिजोरम में ठीक होने की दर 97.18 प्रतिशत और संक्रमित होने की दर 2.33 प्रतिशत है।
भाषा अमित नीरज
नीरज