Mount Elbrus: उत्तराखंड के तीन पर्वतारोहियों ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी ‘‘माउंट एल्ब्रस’’ (Mount Elbrus) पर तिरंगा फहराया। यूरोप की यह चोटी 18 हजार 510 फीट ऊंची है, और इस पर चढ़ाई करना आसान बात नहीं है।
सेवन सम्मिट (Seven Summit) के तहत की चढ़ाई
ये चढ़ाई सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों (सेवन सम्मिट) के चढ़ाई अभियान के तहत किया गया है। यह चढ़ाई का उद्देश्य है की जो दुनिया में 7 महाद्वीप हैं उनकी जो भी सबसे ऊंची चोटी है उस पर चढ़ाई करना। इसे सेवन सम्मिट चढ़ाई भी कहते हैं।
उत्तराखंड निवासी
चोटी पे चढ़ने वालों में एक उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी निवासी एवरेस्टर हैं जिनका नाम प्रवीण राणा है। दूसरे मुखवा निवासी देवयानी सेमवाल हैं। और तीसरे टिहरी जिले में भिलंगना ब्लाक के खाल पाली कोटी निवासी रोहित भट्ट हैं, जिन्होंने इस सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई की है।
फरवरी में माउंट किलिमंजारो पर की थी चढ़ाई
जो हमारे पहले पर्वतारोही हैं भटवाड़ी ब्लाक के ढासड़ा गांव निवासी प्रवीण राणा, उन्होंने इसी वर्ष चार फरवरी को अफ्रीकी महाद्वीप के माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहराया था। प्रवीण अकेले नहीं हैं, बल्कि रोहित और देवयानी भी माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई कर चुके हैं।
2022 में माउंट एवरेस्ट पर की थी चढ़ाई
वर्ष 2022 में उन्होंने माउंट एवरेस्ट का आरोहण किया था। इससे पहले प्रवीण राणा ने माउंट स्टोक कांगरी, माउंट गुलेप कांगरी, माउंट यूनाम, माउंट भागीरथी प्रथम, माउंट भागीरथी द्वितीय और डीकाडी-दो पर चढ़ाई या आरोहण किया है।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: पाटन विधानसभा सीट पर इस बार चाचा और भतीजा आमने-सामने, सियासी पारा हुआ हाई
NZ vs UAE 2nd T20: UAE ने रचा इतिहास, पहली बार न्यूज़ीलैंड को दी मात, पढ़ें पूरी खबर
CG News: छत्तीसगढ़ में आज से 13 नए अनुविभा और 18 नई तहसीलें, सीएम ने वर्चुअली किया शुभारंभ
Mount Elbrus, उत्तराखंड के तीन पर्वतारोहियों, माउंट एवरेस्ट, Three mountaineers of Uttarakhand, mount everest, climbed Mount Elbrus