आइजोल, आठ जनवरी (भाषा) मिजोरम में कोविड-19 के तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले शुक्रवार को बढ़कर 4,259 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इस बारे में बताया।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के ये मामले आइजोल जिले से हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘एक मरीज हाल में उत्तराखंड से लौटा था। संपर्क का पता लगाए जाने के दौरान एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि एक और मरीज कैसे संक्रमित हुआ इसका पता लगाया जा रहा है।’’
रैपिड एंटीजेन जांच से दो मरीजों में संक्रमण का पता चला जबकि एक व्यक्ति में आरटी-पीसीआर तरीके से की गयी जांच में वायरस की पुष्टि हुई।
मिजोरम में वर्तमान में 79 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं 4,172 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
मरीजों के ठीक होने की दर 97.96 प्रतिशत है, वहीं वायरस से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश