हाइलाइट्स
-
हनी ट्रैप केस का मास्टरमाइंड फरार
-
5 टीम कर रही आरोपियों की तलाश
-
अरोपियों से 45 लाख बरामद किए
Honey Trap Case: बलौदाबाजार के हनी ट्रैप मामले में सोमवार को सिटी कोतवाली ने तीन और एफआईआर दर्ज की है। इस केस की अब परतें खुलने लगी हैं।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 30 मार्च को पहली एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि इस केस के मास्टरमाइंड शिरीष पांडे समेत चार अन्य लोग फरार हैं।
बलौदाबाजार:हनी ट्रैप मामले में 3 और FIR दर्ज , मास्टरमाइंड शिरीष पांडे समेत 4 लोग फरार#BalodaBazar #honeytrap #ChhattisgarhNews #cgnews #Chhattisgarh #Chhattisgarhnews #cgbreakingnews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/rvvKnV5mhs
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 8, 2024
हनी ट्रैप केस (Honey Trap Case) में पुलिस ने अरेस्ट आरोपियों के पास से 45 लाख रुपए बरामद किए हैं। इस केस में मुख्य आरोपियों के पकड़े जाने के बाद कई बड़े नामों पर भी खुलासा हो सकता है।
इसमें कई नामी गिरामी लोगों के नाम आने की बात भी कही जा रही है। चारों के खिलाफ धारा 384, 389 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।
25 लाख रुपए किए थे वसूल
हनी ट्रैप (Honey Trap Case) मामले में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने अपराध से संबंधित साक्ष्य के संकलन के लिए सर्च वारंट जारी किया।
इस दौरान संदेहियों के निवास एवं अन्य ठिकानों में सर्चिंग की गई। प्रकरण के मुख्य सरगना दुर्गा टंडन, मोंटी उर्फ प्रत्युष मरैया, शिरीष पांडे अभी फरार चल रहे हैं।
बता दें कि दुर्गा टंडन के घर के सामने पुलिस लगा दी गई है। प्रकरण के सरगना की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की 5 स्पेशल टीम लगातार तलाश में जुटी है।
जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों ने 2 पीड़ितों से करीब 25 लाख रुपए की वसूली की है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों के लिए आ गए 6 लाख से ज्यादा आवेदन, क्या बढ़ाए जाएंगे पद?
बड़े नामों का होगा खुलासा
हनी ट्रैप (Honey Trap Case) मामले में फरार चल रहे आरोपियों की पुलिस को तलाश है। बलौदाबाजार के सबसे चर्चित केस में बड़े नामों के खुलासा होने की संभावना है।
इस केस में कई रहीसों और नेताओं के नाम से तार जुड़ सकते हैं। हालांकि अभी पुलिस इसको लेकर कुछ कहने को तैयार नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।