केरल में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

त्रिशूर (केरल), 31 दिसंबर (भाषा) त्रिशूर जिले में बृहस्पतिवार को एक राजमार्ग पर एक ट्रक ने कई वाहनों में टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक वाहन से कथित तौर पर अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक वहां अन्य वाहनों से जा टकराया। यह घटना कुथीरान में हुई जो कि पलक्कड़ और त्रिशूर राजमार्ग के बीच में है। ट्रक वहां कई बाइकों से भी टकरा गया था।
इस घटना में दो मोटरबाइक सवार लोगों और कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई। यह घटना सुबह छह बजकर 50 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस घटना की वजह से यातायात प्रभावित हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा स्नेहा नरेश
नरेश