मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर के बालाजी चौक क्षेत्र मे दो समूहों के बीच झड़प में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये।
पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को बृजेश और कृष्णा के बीच किसी मामूली विवाद पर कहासुनी हो गयी और वह हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी। इस झड़प में दोनों पक्षों से और लोग शामिल हो गये।
कुमार के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिससे बृजेश, कृष्णा एवं साक्षी घायल हो गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस झड़प के सिलसिले में दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं और मामले की जांच चल रही है।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा