Advertisment

Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे फेज में आड़े आ रहे तीन मकान हटाए, आजाद नगर के 20 मकान-दुकानें और हटेंगी

Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे फेज में आड़े आ रहे तीन मकान हटाए, आजाद नगर के 20 मकान-दुकानें और हटेंगी

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Metro

Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज में आड़े आ रहे तीन मकानों को शनिवार को हटा दिया गया। ये मकान पुल बोगदा में स्थित थे। इसके अलावा आजाद नगर में करीब 20 मकान और दुकानों को और हटाया जाएगा। इन्हें अगले 10 दिन में हटाने की योजना है।

Advertisment

दूसरे फेज में दो हिस्से में होगा काम

जानकारी के मुताबिक भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट (Bhopal Metro)  का दूसरा फेज सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77Km है। यह काम भी दो हिस्से में होगा। दोनों पर कुल 1540 करोड़ रुपए लागत आएगी। दोनों जगह मिट्टी की टेस्टिंग, डिजाइन समेत अन्य काम हो चुके हैं। बताते हैं अब अतिक्रमण हटाने पर सबसे ज्यादा फोकस है। ताकि, सिविल के काम तेज गति से शुरू हो सकें।

108 आरा मशीनें और फर्नीचर वाले भी हटेंगे

मेट्रो प्रोजेक्ट (Bhopal Metro) में बाधा बन रहीं पुल बोगदा के पास की 108 आरा मशीन और फर्नीचार के कामगारों को भी हटाया जाएगा। इन्हें रातीबड़ में बसाया जाएगा। वहां पानी, बिजली, सड़क जैसी अन्य सुविधाओं के लिए 6 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इन आरा मशीनों को भी जल्द हटाया जाएगा।

दो फेज में होगा यह काम पूरा

फर्स्ट फेज: 650 करोड़ में बनेंगे 6 स्टेशन

[caption id="attachment_675121" align="alignnone" width="607"]publive-image मंत्री विश्वास सारंग ने कुछ दिन पहले ही मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे फेज का निरीक्षक किया।[/caption]

Advertisment

सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77 किमी में से 5.38 किमी हिस्से में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसमें 650 करोड़ रुपए लागत आएगी। इस काम की शुरुआत हो चुकी है। पुराने शहर में बैरिकेडिंग भी कर दी गई है। कुछ दिन पहले मंत्री विश्वास सारंग ने रूट का निरीक्षण कर तेजी से काम करने को कहा था। वहीं, मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने भी निरीक्षण किया (Bhopal Metro) था।

साढ़े 3 साल में होगा काम पूरा

सुभाष नगर डिपो से करोंद तक का प्रोजेक्ट साढ़े 3 साल में पूरा करने का टारगेट है। इसी अवधि में स्टेशन और ट्रैक बिछाया का काम होगा। इस रूट पर 6 जगहों पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। जिनमें पुल बोगदा, ऐशबाग, सिंधी कॉलोनी, डीआईजी बंगला, कृषि उपज मंडी और करोंद शामिल (Bhopal Metro) हैं।

सेकंड फेज: 3.39 किमी रूट अंडरग्राउंड

सुभाष नगर डिपो से करोंद तक के प्रोजेक्ट में 8.77 किमी के रूट में 3.39 किलोमीटर रूट अंडरग्राउंड होगा। इसमें 2 मेट्रो स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन और नादरा बस स्टैंड भी रहेंगे। इस काम पर 890 करोड़ रुपए की लागत (Bhopal Metro) आएगी।

Advertisment

अंडरग्राउंड काम भी साढ़े तीन साल में पूरा होगा

काम शुरू होने के बाद साढ़े 3 साल में पूरा करने का टारगेट होगा। यह भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट का अकेला अंडरग्राउंड हिस्सा होगा।

यहां से गुजरेगी अंडरग्राउंड मेट्रो

मेट्रो की सुरंगें सिंधी कॉलोनी, ऐशबाग क्रॉसिंग से होती हुई भोपाल स्टेशन और नादरा बस स्टैंड को स्टेशनों के माध्यम से (Bhopal Metro) जोड़ेगी।

सुभाषनगर से एम्स के बीच ये काम चल रहे

publive-image

सुभाषनगर से एम्स के बीच दो स्टील ब्रिज का काम अंतिम दौर में है। 4 सितंबर को 3 घंटे में रेलवे ट्रैक पर पिलर के ऊपर 65 मीटर लंबा और 400 टन वजनी ब्रिज का स्ट्रक्चर रख दिया गया। वहीं, दूसरे ब्रिज के लिए गर्डर की लॉन्चिंग हो गई। अब दूसरे स्टील ब्रिज का काम जारी है। 200 टन वजनी और 48 मीटर चौड़े ब्रिज को असेंबल किया जा रहा है। बताते हैं इस महीने में इस ब्रिज को भी पिलर पर रख देंगे। इसके बाद सड़क बनाई जाएगी। ताकि, पिछले 8 महीने से बंद ISBT-होशंगाबाद रोड को खोल दिया (Bhopal Metro) जाए।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP High Court: धार कलेक्टर ने नहीं माना हाईकोर्ट का आदेश, HC ने दिया गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश

यहां दो स्टील ब्रिज से गुजरेगी मेट्रो

बता दें कि RKMP (रानी कमलापति) रेलवे स्टेशन के पास हबीबगंज नाके से डीआरएम (DRM) स्टेशन के बीच 2 स्टील ब्रिज से होकर मेट्रो ट्रेन गुजरेगी। इसके लिए 8 महीने से काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर की नवनिर्मित आलीशान होटल में ब्लास्ट: 1 युवती की मौत, 7 लोग घायल, गैस पाइप लाइन टेस्टिंग के दौरान हुआ हादसा

bhopal news MP news एमपी न्यूज Bhopal Metro भोपाल न्यूज़ Bhopal Metro Project भोपाल मेट्रो भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट three houses removed in the second phase of Bhopal Metro भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज में तीन मकान हटाए
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें