MP Morena firing: तीन दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो होगी यह कार्रवाई

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के लेपा गांव में हुई गोलीबारी के मामले में आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है।

MP Morena firing: तीन दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो होगी यह कार्रवाई

मुरैना। MP Morena firing मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के लेपा गांव में हुई गोलीबारी के मामले में आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है। उधर, प्रभारी मंत्री और केंद्रीय मंत्री के आश्वासन परिवार को आश्वासन मिलने के बाद पीड़ित परिवार आसन नदी के तट पर अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुआ। तीन दिन का अल्टीमेटम भी आरोपियों को दिया गया है।

यह भी पढ़ें- CG News: इस पार्टी को बड़ा झटका; 300 कार्यकर्ताओं ने एक साथ छोड़ी पार्टी

मुरैना में आवैध हथियारों से गोलियां बरसाते हुए एक ही परिवार के 6 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले फरार 7 आरोपियों की तलाश में मुरैना, भिंड और इटावा पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मुरैना गोलीकांड में पीड़ितों की मांगें मानीं

मुरैना गोलीकांड के में सरकार ने ग्रामीणों की मांगों के लिए भी मान लिया है। MP Morena firing  पीड़ित परिवार की बच्चियों की शादी के लिए 5-5 लाख रुपए दिए जाने के साथ ही परिवार की सुरक्षा के लिए 5 शस्त्र लाइसेंस इश्यू कराने और शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें- MP Breaking: प्रदेश में सेनेटरी नेपकिन सहित इन 643 उत्पादों की बिक्री पर लग सकती है रोक, ये है बड़ा कारण

बता दें कि एक दिन पहले ही शुक्रवार शाम शवों का पोस्टमॉर्टम होने के बाद पुलिस जैसे ही शव लेकर गांव पहुंची थी तो पीड़ित परिवार ने बाद लेने से इनकार कर दिया था। परिजन मृतकों के बच्चों के भरण-पोषण तक से लेकर उनकी पढ़ाई का जिम्मा उठाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद पीड़ित परिवार की मांगों को माना गया है।

मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने आरोपियों को सरेंडर करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। MP Morena firing  अगर इन तीन दिनों में आरोपी सरेंडर नहीं करते तो उनका घर गिरा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Covid 19: कोरोना अब वैश्विक ‘महामारी’ नहीं, WHO ने किया ऐलान

शिवपुरी में भी चली लाठियां

मुरैना के बाद आज शनिवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी से खून-खराबे के खबर आई है। शिवपुरी में दो पक्षों में लाठियां चलीं और एक-दूसरे पर जानलेवा हमले किए गए। दरअसल, सदियों यहां का इलाका सामाजिक समस्याओं से जूझ रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article