Agra: गला रेतकर महिला समेत तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, तलाक के बाद परिवार से अलग रह रही थी

Agra: गला रेतकर महिला समेत तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, तलाक के बाद परिवार से अलग रह रही थी , Three children including a woman were put to death in Agra living separately from family

Agra: गला रेतकर महिला समेत तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, तलाक के बाद परिवार से अलग रह रही थी

आगरा। (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को एक महिला और उसके 3 बच्चों की बेहरमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला और उसके बच्चे अकेले रह रहे थे। इलाके में दहशत का माहौल है। आगरा के एस पी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि चार लोगों की लाशें मिली हैं । पड़ोसियों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के मामले का पता चल सकेगा।उल्लेखनीय है कोतवाली थानाक्षेत्र के कूचा साधुराम इलाके के मसाले वाली गली में पिछले 5 साल से महिला रेखा राठौर अपने दो बेटों टुकटुक (12 ) एवं पारस (10 ) और बेटी माही (8) के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि महिला का दो साल पहले पति सुनील राठौर से तलाक हो गया था और वह बच्चों के साथ अकेले ही रह रही थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article