शाजापुर। जिले के शुजालपुर अनुभाग के ग्राम पेवची में आज नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे अपने रिश्तेदारों के यहां मेहमान के रूप में आए थे। बताया जा रहा है कि शुजालपुर के ग्राम पेवची इलाके से मिलने वाली गुजरी नदी में ये हादसा हुआ। तीनों बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जब तक ग्रामीण उन्हें निकलते तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए अकोदिया भेजे गए। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों का कहना है कि तीनों कुछ ही दिन पहले अपने रिश्तेदार के यहां आए थे। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वही हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर तीनों बच्चों के शव का पीएम के लिए भेजवा दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।