/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indore-News-6.webp)
Indore News: इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आपको बता दें कि एयरपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक मेल आया है, जिसमें BOMB लिखा है। इस धमकी भरे मेल आने के बाद पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी शिकायत एरोड्रम थाने में दर्ज कराई है। बता दें कि दो महीने में ये तीसरी बार है जब इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली है।
मेल में ये लिखा
एयरपोर्ट (Indore News) की तरफ से बताया गया कि डायरेक्टर की मेल आईडी apdiindore@aai.aero पर सुबह करीब 10.26 बजे मेल आया था, जिसके सब्जेक्ट में BOMB लिखा है। बता दें कि nobody@dizum.com से मेल आया है। जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि मेल में किसी संगठन या गैंग का जिक्र नहीं किया गया है। एयरपोर्ट को 2 महीने में 3 बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
इस तारीख को मिली थी पहली धमकी
पहली धमकी 18 मई 2024 को एमपी के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मंगलवार को अज्ञात शख्स ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरा मेल भेजा था। इसकी सूचना पुलिस को भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर राम जी अवस्थी ने दी थी।
डायरेक्टर की शिकायत पर CISF ने सर्चिंग की थी। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों की चिकिंग भी की थी। लेकिन जांच में कोई सस्पेक्टेड चीज नहीं मिली थी।
इस तारीख को मिली थी दूसरी धमकी
दूसरी धमकी 29 अप्रैल 2024 को मिली थी। सुबह 9.30 बजे प्रबंधन के पास ऑफिशियल मेल पर अज्ञात आईडी 666darktriad@gmail.c om से मेल आया था। जिसमें एयरपोर्ट और एयरलाइंस के प्लेन को बम से प्लांट करने की धमकी मिली थी। कहा गया था कि एक्टिव कर बम से उड़ा दिया जाएगा।
तीसरी धमकी इस तारीख को मिली
12 मई 2024 को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के साथ ही दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, जम्मू, पटना, अगरतला, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी।
ये खबर भी पढ़ें: MP Monsoon 2024: मध्यप्रदेश में इस दिन एंटर होगा मानसून, इन जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बरसात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us