हाइलाइट्स
-
दिल्ली में गृह मंत्रालय के एक अफसर को मिला धमकी का ईमेल
-
इससे पहले दिल्ली के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
-
पुलिस को जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, फेक बताया ईमेल
Threat to bomb Home Ministry: दिल्ली में अब गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला है। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
इससे पहले दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
गृह मंत्रालय बिल्डिंग को चेक किया गया
पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब तीन बजे ये ईमेल (Threat to bomb Home Ministry) आया था। इसके बाद तत्काल पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को पूरी तरह चेक किया।
हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस धमकी वाले ईमेल को फेक बताया है।
तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
पुलिस के मुताबिक गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to bomb Home Ministry) का ईमेल एक वरिष्ठ अफसर को मिला था।
बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर करीब 3 बजे ये ईमेल आया था।
इसके बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने गृह मंत्रालय बिल्डिंग की पूरी तरह जांच की।
हालांकि, उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और राहत की सांस ली।
गृह मंत्रालय के इस अफसर के पास आया ईमेल
दिल्ली के फायर अधिकारी के मुताबिक, पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मियों के साथ एक डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम ने बिल्डिंग की तलाशी ली।
बताते हैं गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अफसर को बम की धमकी (Threat to bomb Home Ministry) वाला ईमेल मिलने के बाद डीएफएस को कॉल किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी: दिल्ली के स्कूलों के बाद अब गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने आया ईमेल
स्कूलों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के ईमेल भी फर्जी पाए गए थे
यहां बता दें कि दिल्ली और नोएडा में 1 मई को करीब 150 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी वाला मेल भेजा गया था।
इसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जांच में सामने आया था कि धमकी भरे ईमेल का आईपी एड्रेस हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट का था।
इसके बाद से दिल्ली पुलिस हंगरी की जांच एजेंसियों से संपर्क में है। दहशतगर्दों ने जिस मेल सर्वर mail.ru का इस्तेमाल किया गया वो रूस का था।
रूस से पुलिस को इंटरपोल के जरिए कई जानकारियां मिलीं, जिससे पता चला कि धमकी भरे मेल का आईपी एड्रेस बुडापेस्ट का है।
इसके बाद पुलिस ने सभी स्कूलों में जाकर सर्च ऑपरेशन चलाया था।
बाकी सब जांच प्रोसेस भी पूरी की थी। बाद में पता चला कि धमकी भरा ईमेल फर्जी था।
इसके बाद देश के एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये इेमेल भी फर्जी पाया गया था।