Threat Of Blast In RSS Offices: फिर धमकी भरा पत्र हुआ वायरल, RSS के कार्यालयों को बनाया निशाना

Threat Of Blast In RSS Offices: मिल गया RSS के कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी, जानें खबर

Threat Of Blast In RSS Offices: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वायरल हुए पत्र में कई जिलों में धमाका करने की खबरें सामने आई है।

जानें क्या है पूरी खबर 

आपको बताते चलें कि, यह सुलतानपुर के एक डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर को मोबाइल पर मैसेज भेजकर लखनऊ के अलीगंज, उन्नाव के नवाबगंज सहित कर्नाटक में भी 4 जगहों पर स्थित RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी तीन भाषाओं में दी गई है। जिस पत्र में प्रोफेसर नीलकंठ मणि पुजारी  ने यह भी लिखा कि, रविवार रात तक लखनऊ, उन्नाव और कर्नाटक में धमाका करने की धमकी दी गई थी। मैसेज में बताया गया कि RSS कार्यालयों को निशाना बनाया जाएगा।

 

खबर मिलते ही पुलिस हुई सक्रिय

आपको बताते चलें कि, इस खबर के सामने आने के बाद साइबर टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, ATS व अन्य खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। यहां पर इंस्पेक्टर मड़ियांव अनिल कुमार ने बताया कि,  नीलकंठ मणि पुजारी की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

जानें आगे की अपडेट

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password